1. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े किन लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सरकार ने क्या पैमाने बनाए हैं ?
1. आठ लाख से कम आमदनी हो
2. कृषि भूमि 5 हेक्टेयर से कम हो
3. घर है तो 1000 स्क्वायर फीट से कम हो
उपरोक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही है
B. 1 और 3 सही है
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपरोक्त सभी सही हैं
उत्तर: D
व्याख्या
कैबिनेट ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है। सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए कोटा मौजूदा 50 प्रतिशत आरक्षण से ऊपर और अधिक होगा। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कोटा पर संविधान संशोधन विधेयक कल संसद में ला सकती है। ऐसे में आरक्षण का कोटा 50% से बढ़कर 60% हो सकता है।
पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के लिए सरकार ने कुछ पैमाने बनाए हैं.
2. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े किन लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए लाया गया संविधान (124वां संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित किया गया है.
A. जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन हो।
B. जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास छह एकड़ से कम जमीन हो।
C. जिनकी वार्षिक आय 7 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास छह एकड़ से कम जमीन हो।
D. जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन हो।
उत्तरः D
साल 2019 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए मोदी सरकार पिछड़े सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए संविधान में संशोधन की तैयारी कर ली गई है. सवर्णों को आरक्षण देने के लिए सरकार ने कुछ पैमाने बनाए हैं. आरक्षण सिर्फ उन्हीं सवर्णों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होगी.
3. किस फिल्म को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार 2019 मिला?
A. गर्ल
B. (d) रोमा
C. शॉपलिफ्टर्स
D. ग्रीन बूक
उत्तरः B
76वां गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार (Golden Globe Winners 2019) 6 जनवरी, 2019 को प्रदान किए गए। विजेताओं की सूची इस प्रकार हैः
4. किसने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया?
A. मून जे इन
B. जो सियोंग जिन
C. चो चुन हो
D. जिम योंग किम
विश्व बैंक के अध्यक्ष, जिम योंग किम ने एक अप्रत्याशित घटना की घोषणा की है कि वह पद पर छह वर्ष बाद अपने पद को छोड़ रहे है. उनका इस्तीफा 1 फरवरी से प्रभावी होगा. 59 वर्षीय श्री किम 2017 में दूसरी बार पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद 2022 तक पद नहीं छोड़ सकते थे. विश्व बैंक ने कहा कि वह एक फर्म में शामिल होंगे और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचा निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
5. नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।
2. इसमें केवल हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं इसाई अल्पसंख्यक अवैध प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।
3. तीन देशों के छह अल्पसंख्यकों के लिए भारत की नागरिकता प्राप्ति के लिए भारत में निवास करने की न्यूनतम 26 वर्ष की आवश्यकता को घटाकर सात वर्ष कर दिया गया है।
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
उत्तर: A
नागरिकता संशोधन विधेयक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यकों को सताए जाने के लिए भारतीय नागरिकता प्रदान करने की मांग कर रहा है. विधेयक में वर्तमान में 12 वर्षों के बजाय भारत में छह वर्ष के निवास के बाद ऐसे प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाती है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को लोकसभा में स्थानांतरित किया और एक चर्चा के बाद पारित किया गया. यह विधेयक बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हिंदुओं, बौद्धों, सिखों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता प्रदान करने के लिए नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन करना चाहता है, यदि वे भारत में छह वर्ष से रह रहे हैं.
6. निम्नलिखित में से किसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार ग्रहण किया?
A.जयंती घोष
B. गीता गोपीनाथ
C. इंदिरा नूयी
D. अरुंधती भट्टाचार्य
भारत में जन्मी गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के चीफ इकॉनमिस्ट का पदभार ग्रहण कर लिया है। आईएमएफ के शीर्ष पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं। उन्होंने मौरी ओब्सफ़ेल्ड की जगह ली है, जो पिछले वर्ष 31 दिसंबर को रिटायर हो गए। गीता का जन्म भारत के मैसूर में हुआ है। आईएमएफ़ में इस पद पर पहुंचने वाली गीता दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी आईएमएफ़ में प्रमुख अर्थशास्त्री रह चुके हैं।
7. एर्ना सोलबर्ग किस देश की प्रधानमंत्री हैं?
A. स्वीडेन
B. आइसलैंड
C. नॉर्वे
D. स्विटजरलैंड
उत्तरः C
नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग नीतिगत ‘रायसीना डॉयलॉग’ में हिस्सा लेने भारत आ रही हैं। वे ‘रायसीना डॉयलॉग’ में उद्घाटन भाषण देंगीऔर भारत-नॉर्वे बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूरोपीय देश नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 7-9 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहीं हैं। प्रधानमंत्री सोलबर्ग के साथ नॉर्वे सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल होगा। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सोलबर्ग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। एर्ना सोलबर्ग और प्रधानमंत्री के बीच भारत-नॉर्वे को लेकर द्विपक्षीय वार्ता होगी।
8. भारतीय नौसेना का नया एयरबेस जिसका निर्माण ने आईएनएस कोहासा में किया गया है। कहां पर स्थित है?
A. कोचीन के नजदीक
B. कवरत्ती के नजदीक
C. पोर्ट ब्लयेर के नजदीक
D. कन्याकुमारी के पास
हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों से सतर्क भारतीय नौसेना अंडमान-निकोबार में एक नया एयरबेस शुरू करने जा रही है. उत्तरी अंडमान के दिगलीपुर में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा आईएनएस कोहासा (INS KOHAASA) को नौसेना में शामिल करेंगे. अभी तक अंडमान निकोबार में कुल तीन एयरबेस हैं.
आईएनएस कोहासा की प्रशासनिक मुख्यालय पोर्ट ब्लेयर से दूरी लगभग 180 किलोमीटर है. फ़िलहाल इससे हेलीकॉप्टर्स और डोर्नियर विमानों के उड़ान भरने और उतरने की सुविधा होगी, लेकिन भविष्य में इसकी हवाई पट्टी को और बड़ा किया जाएगा. ताकि बड़े एयरक्राफ्ट्स को भी यहां उतारा जा सके. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ये सबसे उत्तर में बना पहला एयरबेस होगा.
9. किस देश की रक्षा कंपनी ‘नोरनिको’ ने ‘मदर ऑफ ऑल बम’ विकसित करने की घोषणा की?
A. चीन
B. इजराइल
C. ईरान
D. उत्तर कोरिया
उत्तरः A
अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बम’ और रूस के ‘फादर ऑफ ऑल बम’ बनाने के दावे के बाद चीन ने भी ‘मदर ऑफ ऑल बम’ बनाने का दावा किया है. चीन का दावा है कि उसके द्वारा तैयार किए गए सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम ‘मदर ऑफ ऑल बम’ अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बम’ का जवाब है.इस बेहद घातक बम को H-6K एयरक्राफ्ट से गिराया गया, जिसके कारण एक विशाल विस्फोट हुआ. चीन ने नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NORINCO) की वेबसाइट पर दिसंबर के अंत में एक वीडियो जारी कर इसकी सूचना दी.
10. जवाहर नवोदय विद्यालय में आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है?
A. माधव गाडगिल
B. डॉ. जितेंद्र नागपाल
C. डॉ. नरेश त्रेहान
D. डॉ. देवी शेट्टी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में गत वर्षों के दौरान कथित आत्महत्या की घटनाओं की जांच के लिए मनोचिकित्सक डॉ. जितेंद्र नागपाल की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है. मंत्रालय ने अब इन स्कूलों में एक महिला और पुरुष दो पूर्णकालिक काउंसलर नियुक्त करने का भी प्रस्ताव दिया है.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि जेएनवी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पूरी तरह से प्रबंधित और संचालित हैं.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.