अभी तक दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से 14 लोगों की मृत्यु के मामले सामने आए हैं. नोवेल कोरोना वायरस (Middle East Respiratory Syndrome) से मरने वालों में एक व्यक्ति चीन का भी है. चीन के वुआन प्रांत में 5 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. इस वायरस के तेजी से फैलने के कारण भारत सरकार ने दिल्ली, मुंबई व कोलकाता हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की एहतियातन थर्मल स्कैनर के जरिए जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चीन जाने वाले और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया गया है.
कोरोना वायरस क्या है? (What is Novel Coronavirus)
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. दुर्लभ स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं. इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्तर पर कम है.
कोरोना वायरस क लक्षण? (Novel Coronavirus Symptoms)
कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.
कोरोना वायरस से बचाव
ये वायरस जहां फैल रहा है सबसे पहले वहां जाने से बचें. अगर आप ऐसी जगह के आप-पास हैं तो इस वायरस से बचने के लिए नीचे दिए तरीकों को अपना सकते हैं…
PAPER-III
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.