1. ICC की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा किस पर प्रतिबंध लगाया गया है?
A. अल बालुशी
B. खावर अली
C. जीशान मकसूद
D. मोहम्मद नदीम
2. कौन सा देश चीन को पछाड़कर भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार बन गया है?
A. चीन
B. यूएसए
C. जापान
D. तुर्कमेनिस्तान
3. किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड से 400.64 करोड़ रुपये की मंजूरी प्राप्त की है?
A. लद्दाख
B. राजस्थान
C. जम्मू और कश्मीर
D. पश्चिम बंगाल
4. किस शहर के रेस्तरां ने गिनीज वर्ल्ड मिल्कशेक रिकॉर्ड जीता?
A. जोहान्सबर्ग
B. ब्लोमफोंटेन
C. प्रिटोरिया
D. केप टाउन
5. किस शहर ने विश्वकर्मा पुरस्कार 2020 की मेजबानी की?
A. नई दिल्ली
B. अहमदाबाद
C. बैंगलोर
D. हैदराबाद
6. किस राज्य ने NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है?
A. मिजोरम
B. बिहार
C. महाराष्ट्र
D. झारखंड
7. होस्नी मुबारक जिनका हाल ही में निधन हो गया है, किस क्षेत्र से संबन्धित थे?
A. अभिनय
B. पत्रकारिता
C. राजनीति
D. कॉमेडी
8. कौन सा उपग्रह देश का पहला पृथ्वी इमेजिंग उपग्रह होगा जिसे इसरो द्वारा लॉन्च किया जाएगा?
A. जीआईएसएटी -2
B. जीसैट -3
C. जीसैट -4
D. जीसैट -1
9. डेथ: एन इनसाइड स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
A. वेंकैया नायडू
B. अमित शाह
C. राजनाथ सिंह
D. हर्षवर्धन
10. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान कितनी राशि के रक्षा समझौता को अंतिम रूप दिया गया?
A. दो अरब डॉलर
B. तीन अरब डॉलर
C. चार अरब डॉलर
D. पांच अरब डॉलर
11. विश्वकर्मा पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रमेश पोखरियाल निशंक ने 2019 विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया।
2. विश्वकर्मा पुरस्कार 2016 के बाद से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा स्थापित किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अरूणाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व-पश्चिम औद्योगिक गलियारे के निर्माण के लिए पक्के टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले 7 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को मंजूरी प्रदान की ।
2. इस रिजर्व ने हॉर्नबिल घोसला अभिग्रहण कार्यक्रम के लिए लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण की श्रेणी में भारत जैव विविधता पुरस्कार 2015 प्राप्त किया है।
3. पूर्व-पश्चिम औद्योगिक गलियारा राजमार्ग, अरुणाचल प्रदेश की तलहटी में बनने हेतु प्रस्तावित एक 692 किलोमीटर लंबी सड़क है।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सरकार ने शस्त्र अधिनियम, 1959 और शस्त्र नियम, 2016 के प्रावधानों में संशोधन किया
2. मंत्रालय ने निशानेबाजों को उनके अभ्यास के लिए पर्याप्त गोलाबारी और गोला-बारूद उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है।
14. विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रदूषण ट्रैकर आई.क्यू.एयर और ग्रीनपीस द्वारा विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 जारी की गई ।
2. रिपोर्ट रैंकिंग पी.एम. 2.5 स्तरों की तुलना पर आधारित है।
3. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में गाज़ियाबाद विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर था।
ANSWERS:-
उत्तरः 1) A
व्याख्या
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ओमान के क्रिकेटर यूसुफ अब्दुल रहीम अल बालुशी पर सात साल के लिए क्रिकेट के सभी रूपों से प्रतिबंध लगा दिया है।अल बालुशी ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित आईसीसी पुरुषों के टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 में आईसीसी एंटी-करप्शन संहिता को भंग करने के चार आरोपों को स्वीकार किया।2016 टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व के रुप में नामित होने के बाद यूसुफ कुछ वर्षों तक सक्रिय ओमान खिलाड़ी नहीं रहे हैं।
उत्तरः 2) B
भारत और अमेरिकी व्यापार संबंधों में मजबूती दिखी है. भारत के साथ व्यापार के मामले में अमेरिका ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत के साथ व्यापारिक साझीदारी के मामले में अमेरिक एक बार फिर पहले नंबर पर काबिज हो गया है. भारत से अमेरिका को निर्यात में इजाफा हुआ है.साल 2019 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच का व्यापार $68 अरब पर पहुंच गया, जबकि इस दौरान भारत और चीन के बीच व्यापार $65 अरब रहा. इसकी वजह है कि इस दौरान भारत को इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री काफी घटी है.
उत्तरः 3) C
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development – NABARD) ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनों के लिए 400.64 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह स्वीकृति जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए दी गई है।
नाबार्ड के अध्यक्ष: हर्ष कुमार भनवाला
नाबार्ड का मुख्यालय: मुंबई
पृष्ठभूमि:
उत्तरः 4) D
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दक्षिण अफ्रीका के एक रेस्तरां Gibson’s Gourmet Burgers & Ribsas में मिल्कशेक के सबसे ज्यादा प्रकार होने (‘Most Varieties of Milkshakes Commercially Available’) के लिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करने की घोषणा की है। Gibson’s Gourmet Burgers & Ribsas के मेनू में कुल 207 प्रकार के मिल्कशेक उपलब्ध है, जिसमे लो-सुगर, फैट-फ्री, शाकाहारी और केवल वयस्क के लिए ऐल्कोहलिक फ्लेवर विकल्प भी उपलब्ध हैं।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति: सिरिल रामाफोसा
दक्षिण अफ्रीका की राजधानियाँ: केपटाउन, प्रिटोरिया, ब्लूमफ़ोन्टिन
मुद्रा: दक्षिण अफ्रीकी रैंड
उत्तरः 5) A
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 के विजेताओं को सम्मानित किया। विश्वकर्मा पुरस्कार समारोह का आयोजन AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा किया गया था। इस दौरान 23 समूहों को छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए 2,372 टीम्स ने समाधान प्रस्तुत किये थे। तीन चरणों के मूल्यांकन के बाद 117 टीम्स का चयन किया गया। यह टीमें अपने प्रोटोटाइप को National Convention and Exhibition में प्रस्तुत करेंगी।इस पुरस्कार समारोह का आयोजन AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा किया गया। मेंटर तथा छात्रों को छात्र विश्वकर्मा अवार्ड प्रदान किये गये। संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा पुरस्कार:
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE)
उत्तरः 6) B
बिहार में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) लागू नहीं होगा। बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित कराया गया। वहीं, राज्य में 2010 के फॉर्मेट पर ही एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) होगी। इसमें सिर्फ ट्रांसजेंडर का कॉलम जोड़ा जाएगा। एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने वाला एनडीए शासित बिहार पहला राज्य है।
उत्तरः 7) C
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद होस्नी मुबारक, जिन्होंने देश पर 30 वर्षों तक शासन किया, उनका निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।होस्नी मुबारक तीस वर्ष तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे थे. वे मिस्र के चौथे राष्ट्रपति थे. मुबारक के नेतृत्व में 1991 में खाड़ी युद्ध में मिस्र ने सक्रिय भागीदारी निभाई थी.मोहम्मद होस्नी मुबारक को 1975 में उप-राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था. 14 अक्टूबर 1981 को राष्ट्रपति अनवर अल-सदात की हत्या के बाद उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला था. मुहम्मद अली पाशा के बाद वे सबसे लंबे समय से मिस्र के शासक रहे थे. वर्ष १९९५ में इन्हें जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया.मुबारक को देशभर में 18 दिन चले विरोध प्रदर्शनों के बाद 11 फरवरी, 2011 को इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में मुबारक को गिरफ्तार कर लिया गया और प्रदर्शनकारियों की मौत तथा भ्रष्टाचार के मामले में उन पर मुकदमा चलाया गया. उन्हें 2012 में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई लेकिन 2017 तक उन्हें सभी आरोपों से बरी करने के बाद रिहा कर दिया गया.
उत्तरः 8) D
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 25 फरवरी 2020 को कहा कि वे पांच मार्च को जीएसएलवी -एफ 10 के माध्यम से अपना जियो इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 भेजेगा. यह उपग्रह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा. इसरो द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक इस प्रक्षेपण का अंतरिम कार्यक्रम पांच मार्च को शाम पांच बजकर 43 मिनट तय किया गया है जो मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा. इसरो के अनुसार यह लगभग 18 मिनट का मिशन होगा. यानी प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद जीएसएलवी मार्क-2 रॉकेट उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर देगा.
GISAT-1: एक दृष्टि
उत्तरः 9) A
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जग्गी वासुदेव द्वारा लिखित ‘Death- An Inside Story: A book for all those who shall’ का विमोचन किया, जो ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के नाम से प्रसिद्ध हैं। इस पुस्तक का विमोचन 21 फरवरी को तमिलनाडु के ईशा योग केंद्र में आयोजित महाशिवरात्रि समारोह के अवसर पर किया गया, जहाँ उपराष्ट्रपति नायडू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
उत्तरः 10) B
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 25 फरवरी 2020 को स्वास्थ्य एवं तेल क्षेत्रों के तीन अन्य समझौतों सहित तीन बिलियन डॉलर के रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया।इस सौदे में अमेरिका से भारत द्वारा 2.6 बिलियन डॉलर की लागत से चौबीस MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टरों और 800 मिलियन डॉलर में छह AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद शामिल हैं।
भारत–अमेरिका रक्षा सौदा
उत्तरः 11) A
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 के विजेताओं को सम्मानित किया। विश्वकर्मा पुरस्कार समारोह का आयोजन AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा किया गया था। इस दौरान 23 समूहों को छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए 2,372 टीम्स ने समाधान प्रस्तुत किये थे। तीन चरणों के मूल्यांकन के बाद 117 टीम्स का चयन किया गया। यह टीमें अपने प्रोटोटाइप को National Convention and Exhibition में प्रस्तुत करेंगी।
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा किया गया। मेंटर तथा छात्रों को छात्र विश्वकर्मा अवार्ड प्रदान किये गये। संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उत्तरः 12) B
अरूणाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व-पश्चिम औद्योगिक गलियारे के निर्माण के लिए पक्के टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले 7 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को मंजूरी प्रदान की है।
पक्के टाइगर रिजर्व के संदर्भ में जानकारी
पूर्व–पश्चिम औद्योगिक गलियारे के संदर्भ में जानकारी
अरूणाचल प्रदेश
उत्तरः 13) C
सरकार ने निशानेबाजों द्वारा रखी जा सकने वाली शास्त्रों की संख्या बढ़ाने के लिए आर्म्स एक्ट, 1959 और आर्म्स रूल्स, 2016 के प्रावधानों में संशोधन किया है और वर्ष के लिए अभ्यास के लिए तय मात्रा में गोला-बारूद बढ़ाया है।गृह मंत्रालय ने कहा, भारत में शूटिंग एक महत्वपूर्ण ओलंपिक खेल है और भारतीय निशानेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।मंत्रालय ने निशानेबाजों को उनके अभ्यास के लिए पर्याप्त गोलाबारी और गोला-बारूद उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है।नए नियमों के अनुसार, अब अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता और प्रसिद्ध निशानेबाजों को छूट वाले वर्ग के तहत कुल बारह तक अतिरिक्त हथियार रखने की अनुमति है, जो पहले सात थी।संशोधनों के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्यूरियो की श्रेणी में आने वाले छोटे हथियारों के अधिग्रहण के लिए भारतीय नागरिकों के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
उत्तरः 14) D
प्रदूषण ट्रैकर आई.क्यू.एयर और ग्रीनपीस द्वारा विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 जारी की गई ।
रिपोर्ट के संदर्भ में जानकारी
रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु
भारत और रिपोर्ट
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भारत का दो–तिहाई हिस्सा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.