1.बोबल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
2. केरल, तिरुपति , विशाखापत्तनम और हैदराबाद के कई प्रतिष्ठित अन्य संस्थानों के शोधकर्ता इस परियोजनाहिस्सा है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.चीन की डिजिटल मुद्रा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
2. रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन का केंद्रीय बैंक वर्ष 2012 से ही अपनी डिजिटल मुद्रा पर अनुसंधान कर रहा है।
3. चीन की यह डिजिटल मुद्रा काफी हद तक बिटकॉइन (Bitcoin) और फेसबुक की डिजिटल मुद्रा लिब्रा (Libra) के समान ही है।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.गिलगित बाल्टिस्तान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
2. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक स्वायत्तशासी इलाका है जिसे गिलगित-बल्तिस्तान के नाम से जाना जाता है. यह इलाका पहले शुमाली या उत्तरी इलाके के नाम से जाना जाता था.
4.भारत की निम्न में से किस स्टील कंपनी ने इंडियन स्टील एसोसिएशन (ISA) से अपनी सदस्यता वापस ले ली है?
A. टाटा स्टील
B. जेएसडब्ल्यू स्टील लि.
C. स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लि. (SAIL)
D. राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (RINL)
5.सर्वेक्षण के अनुसार ’अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) सांख्यिकी और संकेतक 2019-20’ राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रबंधन सूचना (NSTMIS) द्वारा आयोजित किया गया, देशों के बीच वैज्ञानिक प्रकाशन में भारत की रैंक क्या है?
A. पांचवीं
B. तीसरी
C. चौथी
D. छठी
6.भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्न में से किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
A. नूतन नागरिक सहकारी बैंक लि.
B. भुज मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लि.
C. सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक
D. मेहसाना अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि.
7.संदीप कुमारी पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा ड्रग टेस्ट में असफल होने के बाद 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वह किस खेल से संबद्ध हैं?
A. तीरंदाजी
B. बैडमिंटन
C. जिम्नास्टिक
D. डिस्कस थ्रो
8.इंटरनेशनल डे ऑफ़ मिडवाइफ किस दिन मनाया जाता है?
A. 5 मई
B. 4 मई
C. 3 मई
D. 2 मई
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
मानसून, उष्णकटिबंधीय चक्रवात और अन्य मौसम संबंधी पूर्वानुमानों की सटीक भविष्यवाणी के लिए आई.आई.एस.सी., बेंगलुरू और यू.के. स्थित ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय की एक टीम ने हाल ही में ‘द बे ऑफ बंगाल बाउंड्री लेयर एक्सपेरिमेंट’ के अंतर्गत एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है।
बॉबल
दक्षिण बंगाल की खाड़ी में चलने वाली मुख्य प्रक्रियाएँ
मानसून क्या होता है?
एल-निनो और भारतीय मानसून
उत्तरः 2)B
कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी और वैश्विक वित्तीय संकट के बीच चीन आने वाले समय में विश्व की पहली डिजिटल मुद्रा लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।यह देश अपने चार प्रमुख शहरों में डिजिटल करेंसी में भुगतान की व्यवस्था करने जा रहा है. बीते महीनों में, चीन के केंद्रीय बैंक ने e- RMB नामक डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक चीन डिजिटल मुद्रा संचालित करने वाला पहला देश होगा.
डिजिटल मुद्रा/इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (DC/EP)
E- RMB
चीन की डिजिटल मुद्रा का महत्त्व
उत्तरः 3)C
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने गुलाम कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए सरकार को अनुमति दे दी है.
गिलगित-बल्तिस्तान विवाद क्या है?
भारत ने क्या कहा?
पाकिस्तान का क्या कहना है?
गिलगित-बल्तिस्तान
गिलगित-बल्तिस्तान का इतिहास
उत्तरः 4)A
टाटा स्टील लिमिटेड ने भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) की सदस्यता छोड़ दी है। आईएसए इस्पात उद्योग का शीर्ष संगठन है। कंपनी के संघ की सदस्यता छोड़ने के साथ ही कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन ने संघ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नरेंद्रन को इस पद पर अगस्त तक रहना था। संघ के अध्यक्ष का चुनाव दो वर्ष की अवधि के लिए होता है। टाटा स्टील के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ टाटा स्टील ने भारतीय इस्पात संघ की सदस्यता छोड़ने का फैसला कई पक्षों को ध्यान में रखते हुए लिया है।’’
भारतीय इस्पात प्राधिकरण
उत्तरः 5)B
राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रबंधन सूचना प्रणाली (NSTMIS) ने अनुसंधान व विकास सांख्यिकी और संकेतक 2019-20 पर एक सर्वेक्षण किया है। इस सर्वेक्षण के अनुसार भारत वैज्ञानिक प्रकाशनों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है।
अनुसंधान और विकास पर व्यय
शोधकर्त्ताओं की संख्या में वृद्धि
उत्तरः 6)C
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने CKP को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई का लाइसेंस रद्द कर दिया, जो कि 30 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगा।RBI से एक परिसमापक नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है।बैंक की वित्तीय स्थिति अत्यधिक प्रतिकूल और अस्थिर है। यह आरबीआई की न्यूनतम पूंजी और भंडार की आवश्यकता को पूरा नहीं कर रहा था।बैंक बैंकिंग के कारोबार से प्रतिबंधित है और इसमें जमा की अदायगी भी शामिल है।
उत्तरः 7)D
डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी को एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट द्वारा डोप टेस्ट के लिए चार साल के प्रतिबंध लगा दिया है, नमूने के एनडीटीएल द्वारा साफ किए जाने के लगभग दो साल बाद आया है।राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) प्रतिबंधित पदार्थ, एक स्टेरॉयड का पता लगाने में विफल रही थी, जो उसके रक्त के नमूने में मौजूद था, जिसे नाडा के अधिकारियों ने जून 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के दौरान एकत्र किया था।कुमारी ने 58.41 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने तब कनाडा में अपनी मॉन्ट्रियल प्रयोगशाला में कुमारी के नमूने का परीक्षण करने का निर्णय लिया और नवंबर 2018 में एनाबॉलिक स्टेरॉयड मैथेनोलोन के लिए यह सकारात्मक हो गया।
उत्तरः 8)A
मिडवाइफ/दाई के काम की सराहना करने के लिए हर साल 5 मई को अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे मनाया जाता है। इयाँ ऐसी महिलाएँ हैं जिन्हें गर्भवती महिलाओं को जन्म देने में मदद करने का व्यावहारिक ज्ञान होता है ।शुरुआती समय में जब गर्भवती महिलाओं के लिए उच्च पेशेवर और सुसज्जित अस्पताल नहीं थे, वे इन दाइयों की मदद से घर पर बच्चे को जन्म देती थीं।इन बहादुर महिलाओं को मनाने और उनके काम का सम्मान करने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे मनाया जाता है।2020 का ‘Midwives with women: celebrate, demonstrate, mobilise, unite – our time is NOW!’ है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.