1.”मी अन्नपूर्णा” पहल आईआरडीए लाइसेंस्ड इंश्योरेंस इंटरमीडेरी इंटेग्रेटिड रिस्क इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (IRIBL) द्वारा किस राज्य में शुरू की गई है?
A. महाराष्ट्र
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. मध्य प्रदेश
2.कौन सा बैंकबचत खाता ग्राहकों हेतु वीडियो-केवाईसी सुविधा शुरू करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है?
A. एचडीएफसी बैंक
B. कोटक महिंद्रा बैंक
C. फेडरल बैंक
D. एक्सिस बैंक
3.भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो दर को कितने प्रतिशत तक घटा दिया है?
A. 25
B. 10
C. 40
D. 80
4.किस राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर “राजीव गांधी किसान न्याय योजना” शुरू की है?
B. झारखंड
C. पंजाब
D. छत्तीसगढ़
5.किस राज्य सरकार ने अपनी सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप नीति 2017 के तहत ‘स्टार्ट-अप फंड’ की स्थापना की है?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. हिमाचल प्रदेश
D. उत्तराखंड
6.प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का शुभारंभ.
2.केंद्रीय की हिस्सेदारी 9,407 करोड़ रुपये, राज्य का 4,880 करोड़ और लाभार्थियों की हिस्सेदारी 8,763 करोड़ रुपये होगी।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
7.Rht14 और Rht18 बौना जीन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ के एक स्वायत्तशासी संस्थान ‘अगरकर अनुसंधान पुणे के वैज्ञानिकों द्वारा गेहूं में दो ‘वैकल्पिक बौने जीनों’ (Alternative Dwarfing Genes)- Rht14 एवं Rht18 की मैपिंग की गई है।
2.ड्यूरम गेहूं में गुणसूत्र 7A पर बौने जीनों का मानचित्रण किया है और गेहूं प्रजनन पंक्तियों में इन जीनों के बेहतर चयन हेतु डी.एन.ए.-आधारित मार्कर विकसित किए थे।
3.ये जीन बेहतर अंकुरण शक्ति और दीर्घकालिक कोलियोपटाइल्स से संबद्ध (युवा टहनी सिरों को खोल संरक्षित करता है) होते हैं।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.आईआईटी गुवाहाटी में अल्जाइमर की वजह से याददाश्त जाने से रोकने का तरीका विकसितकिया .
2.भारत (India) में 40 लाख से अधिक लोग अल्जाइमर (Alzheimer) से जुड़ी भूलने की आदत के शिकार हैं। वर्तमान में उपचारों को केवल रोग के कुछ लक्षण कम हो जाते हैं।
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
aमहाराष्ट्र में IRDA लाइसेंस प्राप्त बीमा मध्यस्थ “Integrated Risk Insurance” द्वारा “मी अन्नपूर्णा” नामक एक पहल शुरू की गई है। यह पहल एकीकृत जोखिम बीमा द्वारा महाराष्ट्र में किसानों और कृषि समुदाय के कल्याण के लिए एक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनी प्रतिबद्धता के तहत शुरू की गई है। यह पहल तीन कारको पर आधारित है: Expertise, Engagement and Entitlement.”मी अन्नपूर्णा” कृषक समुदाय के उत्थान के क्रम उन्हें दीर्घकालिक स्थायी कार्यक्रम प्रदान करके उनकी आय की निरंतरता के लिए, आत्मनिर्भर महाराष्ट्र के भूमिपुत्र के लिए एकीकृत जोखिम बीमा की प्रतिबद्धता है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे;
राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.
उत्तरः 2)B
कोटक महिंद्रा बैंक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘कोटक 811’ पर बचत खाता खोलने वाले सभी ग्राहकों के लिए अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) वीडियो सुविधा देने के लिए पूरी तरह तैयार है।यह इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया।यह सुविधा वर्तमान में बचत खातों के लिए पायलट आधार पर शुरू की जा रही है।दस्तावेजों का सत्यापन, और हस्ताक्षर बैंक से एक प्रतिनिधि द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से किया जाएगा।
क्या है फायदा?
क्यों उठाया कदम?
कोटक महिंद्रा बैंक
उत्तरः 3)C
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 40 आधार अंकों की कटौती कर 4.4 प्रतिशत से 4 प्रतिशत कर दिया है।इसने भी समायोजन रुख बनाए रखने के लिए रिवर्स रेपो दर को कम करके 3.35 प्रतिशत कर दिया।छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दर में 40 बीपीएस कटौती के पक्ष में 5: 1 वोट दिया।
वर्तमान आर्थिक परिदृश्य
चुनौतियां
RBI के उपाय
उपाय इस प्रकार हैं
उत्तरः 4)D
छत्तीसगढ़ सरकार ने 18,000 से अधिक किसानों के खातों में 1,500 करोड़ रुपये स्थानांतरित करके राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की।यह 5,750 करोड़ रुपये की योजना की पहली किस्त थी, जिसका उद्देश्य 14 प्रकार की फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को लाभान्वित करना था।राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत, खरीफ फसल सीजन 2019 के दौरान खेती के तहत पंजीकृत क्षेत्र के आधार पर, धान, मक्का और गन्ना जैसी फसलों की बुवाई के लिए कृषि सहायता अनुदान के रूप में किसानों के बैंक खातों में 10,000 रुपये प्रति एकड़ जमा किए जाएंगे।इस योजना का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था।इस योजना का उद्देश्य राज्य में एक रबी और 13 खरीफ सीजन की फसल उगाने वाले किसानों को न्यूनतम आय की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
उत्तरः 5)A
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को उद्यमिता हेतु प्रोत्साहित करने के लिए ‘उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड’ शुरू किया गया है।इस फंड को यूपी सरकार और सिडबी के बीच एमओयू कहा जा सकता है।भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा सीएम द्वारा 15 करोड़ रुपये की पहली किस्त प्रदान की गई है।यह राज्य को रोजगार सृजन और युवाओं में कौशल प्रदान करने में मदद करेगा।
उत्तरः 6)A
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है।इस योजना का उद्देश्य मत्स्य क्षेत्र के सतत और जिम्मेदार विकास के माध्यम से नीली क्रांति लाना है।केंद्रीय की हिस्सेदारी 9,407 करोड़ रुपये, राज्य का 4,880 करोड़ और लाभार्थियों की हिस्सेदारी 5,763 करोड़ रुपये होगी।यह 5 साल (2020-21 से 2024-25) के लिए लागू किया जाएगा जो भारत में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने वाली अन्य सुविधाओं के साथ रोजगार पैदा करेगा।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
कार्यान्वयन रणनीति
पी.एम.एम.एस.वाई. दो अलग घटकों के साथ एक छातरी योजना के रूप में लागू किया जाएगा:
केंद्रीय क्षेत्र योजना (सी.एस.)
केंद्रीय प्रायोजित योजना (सीएसएस)
पी एम.एम.एस.वाई. के लक्ष्य और उद्देश्य
उत्तरः 7)B
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ (Department of Science and Technology) के एक स्वायत्तशासी संस्थान ‘अगरकर अनुसंधान संस्थान’ (Agharkar Research Institute- ARI) पुणे के वैज्ञानिकों द्वारा गेहूं में दो ‘वैकल्पिक बौने जीनों’ (Alternative Dwarfing Genes)- Rht14 एवं Rht18 की मैपिंग की गई है।
बौने जीन के संदर्भ में जानकारी
लाभ
शोध कार्य
गेहूं की नवीन किस्म की विशेषताएँ
क्यों थी शोध की आवश्यकता
उत्तरः 8)C
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) के रिसर्चर्स (अनुसंधानकर्ताओं) ने अल्जाइमर (Alzheimer)की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने के लिए नए तरीके विकसित करने का दावा किया है.आईआईटी गुवाहाटी के चार सदस्य वाली टीम ने दिमाग में न्यूरोटॉक्सिक अणु को जमा होने से रोकने के तरीकों का पता लगाने के लिए अल्जाइमर के न्यूरोकेमिकल सिद्धांत का अध्ययन किया. अल्जाइमर भूलने की बीमारी है. इसके लक्षणों में याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना आदि शामिल हैं.
भारत में अल्जाइमर (Alzheimer) के 40 लाख लोग
याददाश्त जाने का कारण
अल्जाइमर क्या है?
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.