1.उस भारतीय टेनिस खिलाड़ी का नाम बताएं, जिसे आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर प्लेयर मैन्स पैनल में खिलाड़ी सदस्य के रूप में चुना गया है?
A. निकी पूनाचा
B. साकेत माइनेनी
C. युकी भांबरी
D. प्रजनेश गुणेश्वरन
2.उस भारतीय-अमेरिकी का नाम बताएं जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. अनित कोटवानी
B. सेतुरामन पंचनाथन
C. अरुण सिंघल
D. राजीव टोपनो
3.नवाचार एवं उद्यमिता पहल को बढ़ावा देने के लिए AIM के साथ किसने साझेदारी की?
A. NICL
B. LIC
C. CIL
D. MAX BUPA
4.निम्न में से किसे जे.एस.डब्ल्यू सीमेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
A. सचिन तेंदुलकर और महेश भूपति
B. एमएस धोनी और भाईचुंग भूतिया
C. विराट कोहली और गुरप्रीत सिंह संधू
D. सौरव गांगुली और सुनील छेत्री
5.किसने WWE रेसलिंग से संन्यास का किया ऐलान?
A. अंडरटेकर
B. बिली ग्राहम
C. इवान कोलॉफ
D. बडी रोजर्स
6.किसने PMC बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी सीमा बढ़ाकर एक लाख की?
A. पंजाब बैंक
B. रिजर्व बैंक
C. इलाहाबाद बैंक
D. केनरा बैंक
7.संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
A. 21 जून
B. 15 जून
C. 23 जून
D. 20 जून
8.संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त ने एक रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार, वर्ष 2019 के अंत तक लगभग 5 मिलियन लोग अनेक कारणों से विस्थापित हो गये
2.संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में प्रत्येक 57 लोगों में 1 व्यक्ति जबरन विस्थापन से प्रभावित हुआ, जबकि वर्ष 2010 में प्रत्येक 159 में से 1 व्यक्ति जबरन विस्थापन से प्रभावित था और वर्ष 2005 में प्रत्येक 174 में से 1 व्यक्ति इससे प्रभावित था।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
9.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.’विदेश मंत्रालय’ के अनुसार, भारत 23 जून को रूस-भारत-चीन समूह की होने वाली ‘आभासी बैठक’ (Virtual Meeting) में भाग लिया ।
2.RIC देशों का योगदान क्षेत्रफल की दृष्टि से संयुक्त रूप से 29 प्रतिशत से अधिक है तथा संयुक्त रूप से वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 33 प्रतिशत से अधिक का योगदान है.
3.RIC की ‘आभासी बैठक’ पर भारत-चीन ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा’ पर उत्पन्न तनाव के कारण अनिश्चितता की स्थति बनी हुई थी।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
10)निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.संस्कृति मंत्रालय ने नमस्ते योग अभियान की शुरुआत की।
2.संस्कृति मंत्रालय ने योग को हर किसी के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बनाने के लक्ष्य के साथ 19 से 21 जून, 2020 तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 मनाया।
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा ITF वर्ल्ड टेनिस टूर प्लेयर पैनल (ITF World Tennis Tour Player Panels) के लिए चुने गए खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस सूची में भारत के निकी पूनाचा को ITF वर्ल्ड टेनिस टूर प्लेयर मेन्स पैनल में शामिल किया गया है। पुरुष और महिला पैनल की अध्यक्षता क्रमशः मार्क वुडफोर्ड और मैरी पियर्स करेंगे जो आईटीएफ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में एथलीट प्रतिनिधि हैं।
पुनाचा को एशिया के दो खिलाड़ियों में से एक / ओशिनिया लोकेल में से एक के रूप में चुना गया है, जिसमें सभी चेलेंजिंग खिलाड़ियों में वोटों की संख्या (62) है। ताइपे के टीआई चेन 14 वोटों के साथ एशिया / ओशिनिया जिले के दूसरे खिलाड़ी हैं। इन 13 खिलाड़ियों के लिए कुल 576 मतदान प्रपत्रों फाइनल किए गए, जिन्होंने इस रेस में भाग लिया था – यूरोप, एशिया / ओशिनिया, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी और मध्य अमेरिका, कैरिबियन।
मेन्स टेनिस पैनल
विमेंस टेनिस पैनल
उत्तरः 2)B
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक सेथुरमन पंचनाथन को नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) का निदेशक नियुक्त किया है।NSF शीर्ष अमेरिकी संस्था है जो विज्ञान और इंजीनियरिंग के गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में मूल अनुसंधान का समर्थन करती है।वह फ्रांस कॉर्डोवा के स्थान पर NSF के 15वें निदेशक होंगे।वह डॉ. सुब्रा सुरेश (अक्टूबर 2010 से मार्च 2013) के बाद NSF के लिए नामित होने वाले दूसरे भारतीय अमेरिकी हैं।वह वर्तमान में एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU) का नेतृत्व कर रहे हैं।
उत्तरः 3)C
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने देश भर में नवाचार और उद्यमिता पहल को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग के साथ समझौता किया है।साझेदारी के लिए, स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SoI) पर वर्चुअल बैठक में हस्ताक्षर किए गए।CIL और AIM साथ मिलकर स्कूल स्तर पर अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL), संस्थागत स्तरों पर अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर आदि पर कार्य करेंगे।यह युवाओं और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में सहायता करेगा।
उत्तरः 4)D
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सौरव गांगुली और सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सीमेंट ब्रांड ने एक नया मल्टी-मीडिया मार्केटिंग अभियान “Leader’s Choice” भी लॉन्च किया है, जिसमें दोनों स्पोर्ट्स आइकन शामिल हैं। जेएसडब्ल्यू सीमेंट का multi-media marketing campaign “Leader’s Choice” बेहतर कल के लिए एक ठोस आधार बनाने की विचारधारा को बढ़ावा देता है।
सौरव गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं। सुनील छेत्री भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और बेंगलुरु FC के कप्तान हैं।
उत्तरः 5)A
रेसलिंग लीजेंड और WWE चैंपियन “द अंडरटेकर” ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है। अंडरटेकर का आखिरी मुकाबला रैसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। उनका मूल नाम मार्क कैलावे (Mark Calaway) है।उनका जन्म 24 मार्च, 1965 को अमेरिका के टेक्सास में हुआ था। अंडरटेकर ने 1987 में अपने विशेषज्ञ व्यवसाय की शुरुआत की। उन्होंने 1990 की सर्वाइवर सीरीज़ में WWE में अपना पहला कदम रखा था जिसके बाद वो WWE के सबसे जाने-माने सितारों में से एक बने गए थे, वे ‘द डेडमैन’ के नाम से WWE में लोकप्रिय थे। उन्होंने रेसलमेनिया में लगातार 21 बार जीत हासिल की थी।
तीन दशक तक किया राज
अंडरटेकर का आखिरी मुकाबला
अंडरटेकर का शानदार रेकॉर्ड
उत्तरः 6)B
पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) के खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने उनके खातों से निकासी की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.RBI के अनुसार, आहरण सीमा बढ़ाने के साथ ही अब बैंक के 84% से अधिक जमाकर्ता अपने खाते में बची शेष रकम को निकाल सकेंगे।भारतीय रिज़र्व बैंक ने PMC को सितंबर 2019 में धारा 35 ए की उपधारा (1) के तहत बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 केअंतर्गत ऋणों की अंडर रिपोर्टिंग के बाद ऋणदाता बोर्ड को छह महीने के लिए अधिगृहीत कर लिया था। छह महीने के लिए 1,000 प्रति खाता निकासी की सीमा निर्धारित की गई लेकिन बाद में जमाकर्ताओं में डर फैलने के कारण राहत देते हुए इसे 50,000 रु तक कर दिया गया था। ये निर्देश 22 जून, 2020 तक लागू थे। चूँकि, COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण बैंक की संकल्प प्रक्रिया नकारात्मक रूप से प्रभावित हुई थी। इसलिए, इन निर्देशों को आरबीआई द्वारा 23 जून, 2020 से 22 दिसंबर, 2020 तक छह महीने की आगे की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है।
उत्तरः 7)C
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान को उजागर करने और समुदाय में लोक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया है।
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस: इतिहास
उत्तरः 8)A
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त ने एक रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार, वर्ष 2019 के अंत तक लगभग 79.5 मिलियन लोग अनेक कारणों से विस्थापित हो गये. यह संख्या वैश्विक आबादी का लगभग 1 प्रतिशत है, और इसमें से अधिकांश बच्चे थे.
प्रमुख बिंदु
कौन हैं शरणार्थी?
पलायन का इतिहास
भारत में शरणार्थी से सम्बंधित कानून
उत्तरः 9)B
‘विदेश मंत्रालय’ के अनुसार, भारत 23 जून को रूस-भारत-चीन समूह की होने वाली ‘आभासी बैठक’ (Virtual Meeting) में भाग लिया।
RIC समूह का महत्त्व
भारत के लिए RIC का महत्व
भारत-चीन संबंधों के लिये बैठक का महत्त्व:
समूह के समक्ष चुनौतियाँ:
उत्तरः 10)C
संस्कृति मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में नमस्ते योग अभियान शुरू किया।संस्कृति मंत्रालय ने योग को हर किसी के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बनाने के लक्ष्य के साथ 19 से 21 जून, 2020 तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 मनाया।मंत्रालय #10MillionSuryaNamaskar और #NamasteYoga के माध्यम से लोगों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार करने का आग्रह करता है।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): प्रह्लाद सिंह पटेल।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.