1.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत-श्रीलंका $ 400 मिलियन मुद्रा विनिमय समझौता।
2.श्रीलंका ने RBI के साथ 300 मिलियन डॉलर की मुद्रा स्वैप के समझौते पर हस्ताक्षर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के फ्रेमवर्क तहत किए है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.Flipkart ने किया Walmart India का अधिग्रहण.
2.कंपनी ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदी है।
3.वॉलमार्ट इंडिया देश में ‘बेस्ट प्राइस’ नाम से थोक दुकानों का परिचालन करती है। अभी इसके देशभर में 28 स्टोर हैं।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत ने उत्तर कोरिया को 10लाख डॉलर कीमत की मेडिकल सहायता भेजी.
2.भारत और उत्तर कोरिया ने बढ़ते व्यापार और राजनयिक संबंधों को बनाए रखा है. भारत का प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) में दूतावास है, जबकि उत्तर कोरिया का नई दिल्ली में दूतावास भी है.
4.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.बांग्लादेश को रेल मंत्री ने सौंपे 10 रेल इंजन.
2.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में इन रेल इंजनों को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
3.ब्राडगेज लोकोमोटिव सौंपने से बांग्लादेश रेलवे की शक्ति में काफी वृद्धि होगी.
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा श्रीलंका के साथ 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस विनिमय का उपयोग विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने और देश की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जाएगा, जो COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। यह मुद्रा अदला-बदली समझौता नवंबर 2022 तक मान्य होगा। श्रीलंका ने RBI के साथ 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा स्वैप के समझौते पर हस्ताक्षर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के फ्रेमवर्क तहत किए है।
मुद्रा विनिमय समझौता और उसका महत्त्व
मुद्रा विनिमय कैसे काम करता है?
मुद्रा विनिमय क्यों किया जाता है?
SAARC मुद्रा विनिमय सुविधा:
क्या होता है मुद्रा अदला-बदली (Currency Swap)?
उत्तरः 2)B
फ्लिपकार्ट समूह ने देश के 650 अरब डॉलर के थोक कारोबार बाजार में उतरने के लिए नए डिजिटल बाजार ‘फ्लिपकार्ट होलसेल’ शुरू करने की घोषणा की। साथ ही कंपनी ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदी है। वॉलमार्ट इंडिया देश में ‘बेस्ट प्राइस’ नाम से थोक दुकानों का परिचालन करती है। अभी इसके देशभर में 28 स्टोर हैं।
मुख्य विशेषताएं
पृष्ठभूमि
उत्तरः 3)C
भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया (DPRK) को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता प्रदान की है. ऐसा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से मिले अनुरोध के बाद किया गया है। इस जानकारी के प्रकाश में, भारत सरकार ने एंटी-ट्यूबरकुलोसिस दवाओं के तौर पर नॉर्थ कोरिया को 01 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता देने का फैसला किया है.विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि, यह चिकित्सा सहायता उत्तर कोरिया के डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक में चल रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तपेदिक विरोधी कार्यक्रम के तत्वावधान में है.
भारत और उत्तर कोरिया के आपसी संबंध: पृष्ठभूमि
उत्तरः 4)D
भारत ने बांग्लादेश के रेलवे ढांचे को मजबूत करने के उदेश्य से उसे 10 रेल इंजन सौंपे हैं। ये इंजन बड़ी लाइन वाले हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में इन रेल इंजनों को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
बांग्लादेश रेलवे की शक्ति में काफी वृद्धि
इंजनों की खास बात क्या है?
मुख्य बिंदु
भारत और बांग्लादेश संबंध
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.