1.आईओसीएल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. श्रीकांत माधव वैद्य
B. निराकार प्रधान
C. रविंदर भाकर
D. संजय द्विवेदी
2.किसने पहली वर्चुअल रेस एक्रॉस अमेरिका में पोडियम स्थान हासिल किया?
A. शेखर
B. भारत पन्नू
C. दीपा मालिक
D. सानिया
3.मार्च 2020 के अंत तक भारत का विदेशी ऋण कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा?
A. 358.5 बिलियन
B. 359.5 बिलियन
C. 360.5 बिलियन
D. 361.5 बिलियन
4.केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. निराकार प्रधान
B. संजय द्विवेदी
C. इंद्र मणि पांडे
D. रविंदर भाकर
5.आपसी समझ को बढ़ावा देने तथा सामरिक और संचार प्रशिक्षण के लिए किन दो देशों ने नौसेना अभ्यास ‘PASSEX’ आयोजित किया है?
A. भारत और जापान
B. भारत और ऑस्ट्रेलिया
C. भारत और अमेरिका
D. भारत और दक्षिण कोरिया
6.सरोज खान, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह एक अनुभवी _____ थी।
A. पत्रकार
B. कोरियोग्राफर
C. क्रिकेटर
D. फिल्म निर्देशक और निर्माता
7.भारत का पहला प्लाज्मा बैंक कहां आरंभ हुआ है?
A. मुंबई में
B. बंगलुरू में
C. दिल्ली में
D. चेन्नई में
8.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.प्रधानमंत्री ने नवंबर, 2020 के अंत तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा की ।
2.इस योजना की घोषणा तीन महीने के लिए की गई थी और यह योजना 29 जून को समाप्त हो रही थी।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
9.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.देश की पहली कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को मानवीय परीक्षण की मंज़ूरी.
2.ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ तथा ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ द्वारा इस वैक्सीन के फेज़-3 एवं फेज़-2 के लिये मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंज़ूरी प्रदान की है।
3.भारत बायोटेक कंपनी देश में महामारियों से निपटने के लिये राष्ट्रीय महत्त्व के विषय के रूप में टीका विकास को आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
10.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत ने 600 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के लिए भूटान के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर।
2.भारत ने वर्ष 2008 में भूटान को वर्ष 2020 तक कुल 10,000 मेगावाट विद्युत क्षमता विकसित करने में सहायता का आश्वासन दिया था।
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
श्रीकांत माधव वैद्य ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लिया है। इससे पहले, वह अक्टूबर 2019 से आईओसी बोर्ड में निदेशक (रिफाइनरीज) थे। वह संजीव सिंह का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए है। इससे पहले, वह अक्टूबर 2019 से IOC बोर्ड में निदेशक (रिफाइनरीज) के रूप में कार्यरत थे।वह चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे।उन्हें भारत के सबसे बड़े पटाखा संयंत्र के साथ एक दशक के लंबे जुड़ाव के साथ-साथ रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल संचालन में 34 वर्षों का अनुभव है।
IOC मुख्यालय: नई दिल्ली
उत्तरः 2)B
भारतीय सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भारत पन्नू ने 28 जून 2020 को वर्चुअल रेस एक्रॉस अमेरिका (VRAAM) 2020 के पहले संस्करण में पोडियम स्थान को सफलतापूर्वक हासिल करने के बाद इतिहास रच दिया।
प्रमुख बिंदु:
उत्तरः 3)C
मार्च 2020 के अंत में बाहरी ऋण स्टॉक मार्च 2019 के अंत से अपने स्तर में US $ 15.4 बिलियन की वृद्धि दिखा रहा है।यह US$ 558.5 बिलियन था।अमेरिकी डॉलर के अभिमूल्यन के कारण मूल्यांकन लाभ US$16. 6 बिलियन पर रखा गया था जिसमें बाहरी ऋण US$ 32.0 बिलियन तक बढ़ गया था।ऋण का सबसे बड़ा घटक: वाणिज्यिक ऋण (39.4%), इसके बाद NR जमा (23.4%) और अल्पकालिक व्यापार ऋण (18.2%) है।भारत का अधिक ऋण अमेरिकी डॉलर में है।
उत्तरः 4)D
रविंदर भाकर (1999 बैच इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस (IRSS) अधिकारी) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का कार्यभार संभाला।उन्होंने अनुराग श्रीवास्तव का स्थान लिया।इससे पहले, वह पश्चिम रेलवे के सचिव और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में सेवारत थे।CBFC भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एक सांविधिक फिल्म-प्रमाणन निकाय है।CBFC के अध्यक्ष: प्रसून जोशी
उत्तरः 5)A
भारत और जापान ने हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में मलक्का जलडमरूमध्य की ओर ’PASSEX’ (पासिंग एक्सरसाइज) नामक नौसैनिक अभ्यास किया।भारत के राजपूत-श्रेणी के विध्वंसक INS राणा और कोर-श्रेणी की मिसाइल कोरवेट INS कुलिश, जापान की JS शिमायुकी और JS काशिमा ने अभ्यास में भाग लिया।यह पिछले 3 वर्षों में दोनों देशों की नौसेनाओं द्वारा किया गया 15वां PASSEX अभ्यास था।PASSEX अभ्यास सद्भावना प्रशिक्षण और समझ हेतु आयोजित किया जाता है
जापान पीएम: शिंजो आबे
उत्तरः 6)B
प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान (71 वर्ष) का कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।वह 1950 के दशक में बिमल रॉय की मधुमती जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर बनीं और बाद में असिस्टेंट कोरियोग्राफर बन गईं।उनकी पहली स्वतंत्र कोरियोग्राफी गीता मेरा नाम थी।वह हवा हवाई गीत से प्रसिद्ध हुईं।उन्होंने तेज़ाब, वीर-ज़ारा, लगान, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका जैसी फ़िल्म के लगभग 2000 गाने कोरियोग्राफ किए।उन्होंने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किए।
उत्तरः 7)C
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करते हैं।यह सुविधा नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायरी साइंसेज में स्थापित की गई है।प्लाज्मा बैंक रोगियों को प्लाज्मा थेरेपी पाने के लिए आने वाली बाधाओं को दूर करेगा।उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में प्लाज़्मा दान करने के लिए आगे आने की अपील की।इच्छुक दाता 1031 पर कॉल कर सकते हैं और प्लाज्मा दान करने के लिए 8800007722 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।केवल वही लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं, जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अब ठीक हो गए हैं।
उत्तरः 8)A
प्रधानमंत्री ने नवंबर, 2020 के अंत तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संदर्भ में जानकारी
योजना की प्रमुख विशेषताएं
उत्तरः 9)B
देश की पहली कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को मानवीय परीक्षण के लिए डीसीजीआई ने मंज़ूरी दे दी है।भारत बायोटेक कंपनी द्वारा इस वैक्सीन को ‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ (Indian Council of Medical Research- ICMR) तथा ‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान’ (National Institute of Virology- NIV) के सहयोग से विकसित किया गया है।ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ तथा ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ द्वारा इस वैक्सीन के फेज़-1 एवं फेज़-2 के लिये मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंज़ूरी प्रदान की है।अगले महीने अर्थात जुलाई से इस वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू किया जाएगा।इस वैक्सीन को हैदराबाद जीनोम वैली में स्थित भारत बायोटेक कंपनी की बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) हाई कंटेनमेंट फैसिलिटी के माध्यम से कोरोना वायरस स्ट्रेन से अलग किया गया है जिसे बाद में भारत बायोटेक कंपनी को भेजा गया जहाँ इस स्वदेशी वैक्सीन को विकसित किया गया है।
‘भारत बायोटेक’ का राष्ट्रीय महत्त्व’
उत्तरः 10)C
भारत एवं भूटान ने 600 मेगावाट क्षमता वाली खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी की उपस्थिति में भूटानी और भारत सरकार के बीच खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।यह भारत एवं भूटान के बीच पहली संयुक्त उद्यम परियोजना होगी।इस परियोजना के संयुक्त उद्यम साझेदारों में भारत का सतलुज जल विद्युत निगम और भूटान का ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन शामिल होंगे।
भारत ने वर्ष 2008 में भूटान को वर्ष 2020 तक कुल 10,000 मेगावाट विद्युत क्षमता विकसित करने में सहायता का आश्वासन दिया था। भारत की इस प्रतिबद्धता के तहत भूटान में विकसित की जाने वाली चार परियोजनाओं में खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना एक अहम परियोजना है। 600 मेगावाट की इस रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना को पूर्वी भूटान के त्राशियांगत्से ज़िले में खोलोंगछु नदी के निचले हिस्से पर स्थापित किया जायेगा।
इस परियोजना के वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में पूरा होने की संभावना है।
इस परियोजना का निर्माण दोनों देशों के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम भागीदारी के रूप में किया जाएगा।
खोलोंगछु पनबिजली परियोजना
भारत-भूटान द्विपक्षीय जलविद्युत परियोजनाएं
महत्त्व
रियायत अवधि
द्विपक्षीय सहयोग
रणनीतिक महत्त्व
ऊर्जा व्यापार
रोज़गार के अवसर
आर्थिक संवृद्धि
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.