1.Drug Discovery Hackathon से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने “Drug Discovery Hackathon 2020” शुरू किया.
2.हैकथॉन के माध्यम से MHRD तथा AICTE, सार्स–सीओवी-5 (SARS-CoV-2) की संभावित दवा के अणुओं की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जबकि CSIR इन पहचाने गए अणुओं के प्रभाव, विषाक्तता, संवेदनशीलता एवं उनके संश्लेषण तथा प्रयोगशाला में परीक्षण का कार्य करेगा.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.रक्षा अधिग्रहण परिषद् ने भारतीय सैन्य बलों के लिए रक्षा सामान सहित मिग-29 और सुखोई लडाकू विमानों की अधिग्रहण को स्वीकृति दी.
2.उनमें भारतीय उद्योगों से 21 हजार 130 करोड़ रुपये तक की खरीद शामिल है.
3.भारतीय वायुसेना की लम्बे समय से महसूस की जा रही लड़ाकू दस्ते को बढ़ाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिषद् ने 21 मिग-29 की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.ISRO के मंगलयान ने ली मंगल ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा फोबोस की तस्वीर.
2.फोबोस मंगल का सबसे निकटतम और सबसे बड़ा चंद्रमा है।
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
“Drug Discovery Hackathon” को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा लॉन्च किया गया है. हैकाथॉन MHRD, AICTE और CSIR की एक संयुक्त पहल है, और CDAC, MyGov, Schrodinger और ChemAxon जैसे भागीदारों द्वारा समर्थित है.यह ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन MHRD, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तथा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की एक संयुक्त पहल है।
यह हैकथॉन COVID-19 की दवा की खोज प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिये अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय पहल है।
इस पहल के माध्यम से विश्व स्तर पर जो भी कंपनी कोरोना वैक्सीन को निर्मित करेगी उसे पुरस्कृत किया जायेगा।
यह हैकथॉन अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिये दुनिया भर के कंप्यूटर विज्ञान, रसायन विज्ञान, फार्मेसी, चिकित्सा विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों, प्राध्यापकों, शोधकर्त्ताओं एवं छात्रों के लिये खुला रहेगा।
ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन क्या है?
हैकथॉन की कार्यप्रणाली
यह हैकथॉन मुख्य रूप से दवा की खोज के कम्प्यूटेशनल पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा जिसमें तीन ट्रैक सम्मिलित किये गये हैं –
ट्रैक –1 : यह ट्रैक ड्रग डिज़ाइन के लिये कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग या मौजूदा डेटाबेस से प्रमुख यौगिकों की पहचान करने से संबंधित होगा जिसमें (SARS-CoV-2) को रोकने की क्षमता हो.
ट्रैक –2 : यह ट्रैक प्रतिभागियों को न्यूनतम विषाक्तता और अधिकतम विशिष्टता एवं चयनात्मकता के साथ दवा जैसे यौगिकों की भविष्यवाणी के लिये डेटा एनालिटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता/ मशीन लर्निंग का उपयोग करके नए टूल और एल्गोरिदम विकसित करने हेतु उत्साहित करेगा.
ट्रैक- 3 : यह ट्रैक जिसे “मून शॉट” कहा जाता है, यह उन समस्याओं पर काम करने की अनुमति देता है जो सामान्य हटकर करने चलने वाली प्रवृत्ति के होंगे.
प्रत्येक चरण के अंत में सफल टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. चरण 3 के अंत में पहचाने गए प्रथम 3 प्रमुख यौगिकों को CSIR एवं अन्य इच्छुक संगठनों में प्रायोगिक स्तर के लिये आगे ले जाया जाएगा.
‘इन-सिलिको’ ड्रग डिजाइन (in silico drug design) क्या है?
उत्तरः 2)B
रक्षा अधिग्रहण परिषद् ने भारतीय सैन्य बलों के लिए रक्षा सामान सहित मिग-29 और सुखोई लडाकू विमानों की अधिग्रहण को स्वीकृति दी है.इसके तहत आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों के अंतर्गत 38 हजार 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.
उनमें भारतीय उद्योगों से 31 हजार 130 करोड़ रुपये तक की खरीद शामिल है. भारतीय वायुसेना की लम्बे समय से महसूस की जा रही लड़ाकू दस्ते को बढ़ाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिषद् ने 21 मिग-29 की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.इसके अलावा मौजूदा 59 मिग-29 विमान के उन्नयन और 12 सुखोई-30 एमकेआई विमानों की खरीद को भी स्वीकृति दे दी गई है.
रक्षा अधिग्रहण परिषद के संदर्भ में जानकारी
नौसेना और वायु सेना के लिये अस्त्र मिसाइल
अस्त्र मिसाइल
वायु सेना के लिये मिग 29 (MIG 29)
मिग 29 (MIG 29)
वायु सेना के लिये SU-30 MKI फाइटर जेट
SU-30 MKI
लंबी-दूरी की भूमि आक्रमण आधारित क्रूज़ मिसाइल प्रणाली
LRLACM
उत्तरः 3)C
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मंगलयान (Mars Orbiter Mission) ने मंगल ग्रह के नजदीकी और सबसे बड़े चंद्रमा फोबोस की तस्वीर भेजी है. मंगलयान पर लगे मार्स कलर कैमरा ने यह तस्वीर कैद की है. मार्स कलर कैमरा ने यह तस्वीर एक जुलाई को उस समय कैद की थी, जब मंगलयान मंगल ग्रह से 7,200 किलोमीटर और फोबोस से 4,200 किलोमीटर दूर था.
फोबोस के संदर्भ में जानकारी
इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन के संदर्भ में जानकारी
मिशन में आई लागत 450 करोड़ रुपये
मिशन का उद्देश्य
पांच वैज्ञानिक उपकरण
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.