1.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटे की भांति समान लाभों के हकदार.
2.अभियोग्यता परीक्षा में विकलांग व्यक्तियों को भी 20% के सामान्य अहर्ता मानक को पूरा करना आवश्यक है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.पद्मनाभस्वामी मंदिर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के कानूनी विवाद में निर्णय सुनाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने पद्मनाभस्वामी मन्दिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दे दी.
2.वर्ष 2003 में उत्रेदम थिरुनल मार्तण्ड वर्मा ने दावा किया कि मंदिर का खजाना त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार की संपत्ति है।
3.पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल के तिरूवनंतपुरम में स्थित एक हिंदू मंदिर है।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.खाद्य वस्तुओं की कीमतों में इजाफा की वजह से जून में खुदरा मुद्रास्फीति 09 फीसद पर रही।भारत में खुदरा मुद्रास्फीति दर को ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ के आधार पर मापा जाता है।
2.CPI का आधार वर्ष 2010 है।
4.धूमकेतु निओवाइस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.पृथ्वी से दिखा धूमकेतु निओवाइस.
2.धूमकेतु या “गंदे स्नोबॉल” ज्यादातर धूल, चट्टानों और बर्फ से बने होते हैं, इसके अवशेष उस समय से थे जब सौर प्रणाली 6 अरब वर्ष पहले बनी थी।
3.उन्हें सौर मंडल के गठन के अवशेष के रूप में माना जाता है।
5.भारत का पहला केबल-स्टेन्ड इंडियन रेलवे ब्रिज जिसका नाम “अंजी खाद ब्रिज” है, किस कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है जो जम्मू-कश्मीर (J & K) में कटरा और रियासी को जोड़ेगा?
A. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड
B. रेल विकास निगम लिमिटेड
C. बालाजी रेलरोड़ सिस्टम्स लिमिटेड
D. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
6.फुटबॉल क्लब – मोहन बागान एथलेटिक क्लब द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
A. अशोक कुमार
B. गुरबक्स सिंह
C. पलाश नंदी
D. बाइचुंग भूटिया
7.नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने किस राज्य में पदोन्नति, कौशल विकास और अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों (SHG) को 2.51 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है?
A. आंध्र प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. कर्नाटक
D. तमिलनाडु
8.एयरोस्पेस एंड डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज़” पर सम्मेलन के 5वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?
A. निर्मला सीतारमण
B. नितिन गड़करी
C. डॉ. हर्षवर्धन
D. श्रीपाद येसो नायक
9.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किस सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के साथ हवाई अड्डे के व्यापार में उभरते वैश्विक अवसरों का सहयोग और समर्थन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि.
B. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
C. एनटीपीसी लिमिटेड
D. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
10.ब्रह्म वासुदेवा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह एक अनुभवी _____थे ।
A. पत्रकार
B. हॉकिन्स कुकर के अध्यक्ष
C. क्रिकेटर
D. भारतीय फिल्मकार
11.निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान ने अपना 39 वां स्थापना दिवस के अवसर पर अपना पहला ‘डिजिटल चौपाल’ आयोजित किया है?
A. नाबार्ड
B. सिडबी
C. एसबीआई
D. आरबीआई
12.वॉन कर्मन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
B. के. सिवन
C. गुरबक्स सिंह
D. पलाश नंदी
13.निम्नलिखित में से किसे BCCI के अंतरिम सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. राहुल जौहरी
B. राहुल अमीन
C. हेमांग अमीन
D. हेमांग जौहरी
14.संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) भारत ने कोविड-19 प्रतिक्रिया और इसके परिणाम के संदर्भ में सबसे कमजोर आबादी और बच्चों का समर्थन करने हेतु यूनिसेफ के “#Reimagine अभियान” को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किस संगठन के साथ हाथ मिलाया?
A. सीआईआई
B. एसोचैम
C. नीति आयोग
D. फिक्की
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
उच्चत्तम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है, कि विकलांगता से पीड़ित व्यक्ति भी सामाजिक रूप से पिछड़े होते हैं तथा सार्वजनिक रोजगार और शिक्षा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के समान छूट एवं लाभों के हकदार हैं।जस्टिस रोहिंटन नरीमन (Rohinton Nariman) की अगुवाई वाली तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ ने कहा कि वह पिता/प्राकृतिक संरक्षक के माध्यम से अनमोल भंडारी (नाबालिग) बनाम दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के वर्ष 2012 के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णय में निर्धारित सिद्धांत का ‘अनुसरण’ कर रही है।
चर्चा का विषय
सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय
आगे की राह
उत्तरः 2)B
केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के कानूनी विवाद में निर्णय सुनाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने पद्मनाभस्वामी मन्दिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दे दी.
क्या है विवाद?
पद्मनाभस्वामी मंदिर के संदर्भ में जानकारी
स्थापत्य
मंदिर के प्रबंधन का इतिहास:
फैसले के प्रमुख निष्कर्ष
उत्तरः 3)A
खाद्य वस्तुओं की कीमतों में इजाफा की वजह से जून में खुदरा मुद्रास्फीति 6.09 फीसद पर रही।भारत में खुदरा मुद्रास्फीति दर को ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ के आधार पर मापा जाता है।यह खरीदार के दृष्टिकोण से मूल्य परिवर्तन की माप करता है।यह चयनित वस्तुओं एवं सेवाओं के खुदरा मूल्यों के स्तर में समय के साथ बदलाव को मापता है, जिस पर उपभोक्ता अपनी आय खर्च करते हैं।CPI का आधार वर्ष 2012 है।
खुदरा मुद्रास्फीति दर:
खुदरा मुद्रास्फीति दर में वृद्धि के कारण:
उत्तरः 4)B
आकाश और चांद-तारों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। धूमकेतु निओवाइस या सी/2020 एफ3 पृथ्वी से साफ दिखाई देने लगा है। वैज्ञानिकों ने इसकी खोज मार्च में की थी और कहा था कि जुलाई में इसे पृथ्वी से नंगी आंखों से साफ देखा जा सकेगा।ब्रिटेन समेत यूरोप से यह दिखने लगा है। लंदन के ब्लैकपूल टावर के पीछे इसका शानदार नजारा कैद किया गया। इसे सबसे पहले निओवाइस टेलीस्कोप से देखा गया था, जिसके बाद इसे यही नाम दे दिया गया।
धूमकेतु क्या हैं?
निओस्कोप दूरदर्शी के संदर्भ में जानकारी
उत्तरः 5)A
कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) द्वारा विकसित किया जा रहा “अंजी खाद पुल” अर्थात् भारत का पहला केबल-स्टेन्ड इंडियन रेलवे ब्रिज जम्मू और कश्मीर में कटरा और रियासी को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।केबल स्टे रेलवे पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का एक हिस्सा है, जो यंग हिमालय से होकर गुजरता है।कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है।विशेष रूप से, USBRL परियोजना में चिनाब नदी पुल भी शामिल है। चेनाब ब्रिज एक बार पूरा हो जाने के बाद दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बन जाएगा।अंजी खड्ड पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है।
उत्तरः 6)B
भारतीय हॉकी महान गुरबक्स सिंह और बंगाल के पूर्व क्रिकेटर और कोच पलाश नंदी को इस साल प्रतिष्ठित मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा।पिछले साल केशव दत्त एक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गैर-फुटबॉल पृष्ठभूमि से पहले खिलाड़ी बने।पुरस्कार हर साल 29 जुलाई को दिए जाते हैं जिसे मोहन बागान दिवस के रूप में मनाया जाता है।1911 में 29 जुलाई को बागान की IFA शील्ड जीत की तारीख थी, जब उन्होंने ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को 2-1 से हराया था।
उत्तरः 7)C
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने कर्नाटक में पदोन्नति, कौशल विकास और रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को अनुदान सहायता के 2.51 करोड़ रुपये का वितरण किया है।यह वित्तपोषण नाबार्ड के माइक्रो क्रेडिट एंड इनोवेशन डिपार्टमेंट (mCID) की पहल एसएचजी के ईशक्ति या डिजिटलीकरण का एक हिस्सा है।इस परियोजना को देशभर के 250 जिलों में लागू किया जा रहा है।कर्नाटक में, ई-शक्ति परियोजना सात जिलों में लागू है। अब तक, 1.17 लाख एसएचजी डिजीटल हैं।एसएचजी पदोन्नति के लिए 6.47 करोड़ रुपये की संचयी अनुदान सहायता जारी की गई।
उत्तरः 8)D
रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने दिल्ली में एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण प्रौद्योगिकी सम्मेलन के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया।सम्मेलन का विषय: ‘आत्म निर्भर भारत मिशन’.यह तमिलनाडु प्रौद्योगिकी विकास और संवर्धन केंद्र (TNTDPC), भारतीय रक्षा निर्माता सोसाइटी और CII द्वारा आयोजित किया गया।यह सम्मेलन 2030 तक 70 अरब डॉलर तक पहुंचने हेतु रक्षा एवं भारतीय नागरिक विमानन MRO बाजार के विकास और विकास पर केंद्रित था।
उत्तरः 9)A
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए हवाई अड्डे में उभरते वैश्विक बाजारों का दोहन करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।साझेदारी भविष्य में नागरिक उड्डयन उद्योग को बढ़ावा देने हेतु दोनों कंपनियों को समर्थन व मंच प्रदान करेगी।यह BEL को भारत के बाहर MEA परियोजनाओं के निष्पादन के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी बाजार में घरेलू नागरिक विमानन बाजार के दोहन में सक्षम करेगा।
उत्तरः 10)B
हॉकिन्स कुकर लिमिटेड के अध्यक्ष ब्रह्म वासुदेवा (84 वर्ष) का निधन हो गया।वे विनियामक फाइलिंग में पिछले 52 वर्षों से हॉकिंस में नेतृत्व की भूमिका निभा रहे थे।वासुदेव को 1968 में कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था और 1984 में वेलेटाइम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने।वह 2006 से कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और सलाहकार थे।हॉकिन्स कुकर मुख्यालय: मुंबई.सीईओ: सुभदीप दत्ता चौधरी
उत्तरः 11)A
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने अपने 39वें स्थापना दिवस को चिन्हित करने हेतु ‘डिजिटल चौपाल’ का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न नाबार्ड परियोजनाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया।नाबार्ड ने वित्तीय संस्थानों के लिए 5,000 करोड़ रुपये की पुनर्वित्त योजना की घोषणा की।पुनर्वित्त योजना नाबार्ड की 2,150 वाटरशेड विकास परियोजनाओं को वित्त प्रदान करेगी।इसने प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) को बहु सेवा केंद्रों में बदलने हेतु 5,000 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया।
वाटरशेड कार्यक्रम के बारे में
उत्तरः 12)B
इसरो के प्रमुख डॉ. कैलासवादिवु सिवन को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स के 2020 वॉन कर्मन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।यह पुरस्कार मार्च 2021 में पेरिस में दिया जाएगा।2019 में चार्ल्स एलाची ने पुरस्कार प्राप्त किया था।यह पुरस्कार थियोडोर वॉन कर्मन के नाम पर रखा गया है जो एयरोस्पेस इंजीनियर थे और विशेष रूप से वायुगतिकी में अपनी प्रमुख प्रगति के लिए जाने जाते थे।1982 में स्थापित विज्ञान में उत्कृष्ट आजीवन उपलब्धियों को पहचानने हेतु प्रतिवर्ष दिया जाता है।
उत्तरः 13)C
हेमांग अमीन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है।वह राहुल जौहरी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया था।हेमांग अमीन वर्तमान में 2015 से इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और जून 2010 में आईपीएल संचालन टीम में शामिल हुए थे।BCCI अगले दो महीनों में नए सीईओ की नियुक्ति करेगा।
BCCI अध्यक्ष: सौरव गांगुली
उत्तरः 14)D
यूनिसेफ इंडिया ने #Reimagine अभियान के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI), सामाजिक-आर्थिक विकास फाउंडेशन (SEDF) के साथ भागीदारी की है।अभियान भारत में COVID-19 प्रतिक्रिया और पोस्ट महामारी के दौरान बच्चों और कमजोर आबादी का समर्थन करेगा।यह व्यापार संचालन और रोजगार की दीर्घकालिक हानि को भी रोकने में मदद करेगा।FICCI SEDF अभियान के लिए धन जुटाने हेतु नकद और मुख्य संपत्ति का लाभ उठाएगा।
अध्यक्ष FICCI: संगीता रेड्डी
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.