1.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.UAE ने रचा इतिहास, पहला मंगल ग्रह मिशन ‘Hope’ किया लॉन्च.
2.एमिरेट परियोजना मंगल ग्रह के लिए उन तीन उड़ानों में एक है, जिसमें चीन से तियानवेन -1 और संयुक्त राज्य अमेरिका से मंगल 2024 शामिल है.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.डाटा शेयरिंग पर CBDT और CBIC ने MoU पर हस्ताक्षर किए.
2.धारा 238 आयकर अधिनियम के तहत, सीबीडीटी संयंत्र और मशीनरी की बिक्री के बारे में डेटा साझा करेगा।
3.यह समझौता ज्ञापन (MoU) CBIC और CBDT के बीच डाटा और सूचनाओं को स्वचालित और नियमित आधार पर साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा.
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत और भूटान के बीच नया व्यापार मार्ग खुला.
2.यह भारत और भूटान के बीच विशेष संबंधों को और मजबूत करेगा.
4.स्वदेशी रूप से विकसित उस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम बताएं, जिसे भारत द्वारा ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।
A. ध्रुवास्त्र
B. बराक -8
C. त्रिशूल
D. आकाश -4
5.किस को मरणोपरांत टून्ज़ मीडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया?
A. विजय सिंह
B. अर्णब चौधरी
C. रामंर्जुन
D. शिवम्
6.किस ने आवर्ती भुगतान हेतु UPI ऑटोपे सुविधा शुरू की?
A. RPCI
B. SPCI
C. NPCI
D. APCI
7.किस सरकार ने कौशल विकास हेतु IIT रोपड़ के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए?
A. बिहार सरकार
B. हरियाणा सरकार
C. केरल सरकार
D. पंजाब सरकार
8.SBI जनरल इंश्योरेंस का MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. पीसी कांडपाल
B. अश्विनी कुमार
C. आलोक मिश्रा
D. अशोक लवासा
9.किस पेमेंट्स बैंक ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं के बारे में युवा लोगों को प्रशिक्षित करने हेतु भागीदारी की?
A. पेटीएम पेमेंट्स बैंक
B. एयरटेल पेमेंट्स बैंक
C. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
D. फिनो पेमेंट्स बैंक
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
मंगल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण जापान से किया गया।यूएई का मंगल ग्रह के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन जापान के तानेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ. यूएई का यह मिशन मंगल ग्रह ‘होप’ नाम से डब किया गया है.
पहला अंतरग्रहीय मिशन का समय
इस यान में कोई इंसान नहीं
फरवरी 2021 तक मंगल पर पहुंचेगा
इस मिशन का उद्देश्य
मंगल के अध्ययन के लिए होप
रॉकेट जापानी कंपनी मित्सबुशी ने तैयार किया
उत्तरः 2)B
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के साथ दोनों संगठनों के बीच डेटा के आसान आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के अंतर्गत, दोनों संगठन एक दूसरे के साथ स्वचालित और नियमित रूप से डेटा और जानकारी साझा करेंगे। साथ ही, दोनों संस्था अपने संबंधित डेटाबेस में उपलब्ध ऐसी किसी जानकारी का भी एक-दूसरे के साथ आदान-प्रदान करेंगे, जिसकी उपयोगिता दूसरे संगठन के लिए हो सकती है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का उद्देश्य:
पृष्ठभूमि:
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड MSMEs के साथ डेटा साझा करेगा
उत्तरः 3)C
भारत और भूटान ने पश्चिम बंगाल में जयगांव और भूटान के पासाखा के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोला है।जयगांव और अहल्ये व पसाखा के बीच यह कदम महामारी के इस दौर में काफी अहम साबित होगा। अस्थायी वैकल्पिक व्यापार मार्ग से माल की आवाजाही दोनों देशों के बीच काफी सुगम हो जाएगी।
महत्व:
भारत-भूटान संबंधों पर इस मार्ग के खुलने से पड़ेगा यह प्रभाव:
उत्तरः 4)A
भारत ने स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ’ध्रुवास्त्र’ का सफल परीक्षण किया।इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से हुआ।‘ध्रुवास्त्र’ DRDO द्वारा विकसित है।इसे हेलीकॉप्टर लॉन्च्ड नाग मिसाइल (HELINA) नाम भी दिया गया है और यह तीसरी पीढ़ी की फायर एंड फॉर्गेट श्रेणी की ATGM प्रणाली है, जिसे हल्के उन्नत हेलीकॉप्टर पर लगाया जाएगा।इसकी मारक सीमा 7 किमी है और इसमें 4 फोल्डेबल विंग लगे हैं और वजन 43 किग्रा है।
उत्तरः 5)B
प्रख्यात एनिमेटर अर्णब चौधरी को भारतीय एनीमेशन और मनोरंजन उद्योग में उनके अमूल्य योगदान के लिए मरणोपरांत टून्ज़ मीडिया द्वारा ‘लीजेंड ऑफ एनिमेशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार ‘एनिमेशन मास्टर्स समिट 2020’ डिजिटल संस्करण में दिया गया।यह पुरस्कार भारत में प्रतिभावान एनीमेटर को सम्मानित करने हेतु टून्ज़ मीडिया द्वारा हर वर्ष दिया जाता है।अर्णब की एनीमेशन फिल्म ‘अर्जुन: द वॉरियर प्रिंस’ ऑस्कर हेतु नामित भारत की एकमात्र एनीमेशन फिल्म है।
उत्तरः 6)C
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने आवर्ती भुगतान हेतु UPI ऑटोपे सुविधा शुरू की।ग्राहक UPI ID, QR स्कैन के माध्यम से 2000 रुपये तक के मोबाइल बिल, बिजली बिल, EMI आदि जैसे पुनरावर्ती भुगतान हेतु UPI ऐप का उपयोग करके आवर्ती ई-भुगतान कर सकते हैं।2000 रुपये से अधिक के भुगतान के लिए, ग्राहक को हर भुगतान UPI पिन द्वारा करना होगा।यह ग्राहकों को ऑटो डेबिट भुगतान, बदलाव करने की सुविधा भी प्रदान करेगा।ग्राहक अपने पिछले भुगतान को भी देख सकते हैं।
उत्तरः 7)D
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कौशल विकास हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।MoU गुरदासपुर और फिरोजपुर में राज्य इंजीनियरिंग कॉलेजों, गुरु गोबिंद सिंह कौशल संस्थान, 5 सरकारी पॉलीटेक्निक और 10 सरकारी ITI के लिए एक अकादमिक सलाहकार बनने में IIT के तकनीकी शिक्षा विभाग की सहायता करेगा।यह युवाओं को कौशल विकास प्रदान करने वाले संस्थानों के लिए ITI और पॉलिटेक्निक मॉडल विकसित करने में भी मदद करेगा।
उत्तरः 8)A
प्रकाश चंद्र कांडपाल को SBI जनरल इंश्योरेंस का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया।वह पूषण महापात्रा की जगह लेंगे, जिन्होंने निदेशक (रणनीतिक निवेश, डिजिटल पहल) का कार्यभार संभालेंगे और पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे।पी.सी. कांडपाल को SBI के साथ रिटेल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, HR, तकनीकी, विकास क्षेत्रों में 33 वर्ष से अधिक का बैंकिंग अनुभव है।उन्होंने SBI म्यूचुअल फंड के COO के रूप में भी काम किया है।
उत्तरः 9)B
एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड ने वित्तीय सेवाओं हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षित करने और कौशल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ करार किया।समझौता उन्हें रोजगार खोजने और कौशल विकास कार्यक्रम तैयार और संचालित करके उद्यमी बनने में मदद करेगा।यह ग्रामीण युवाओं को ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल वित्तीय सेवाओं को बढ़ाने में साधनों को अपनाने में सक्षम बनाएगा।
एयरटेल पेमेंट बैंक के CEO: अनुब्रत विश्वास
NSDC के MD-CEO: मनीष कुमार
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.