1.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जुलाई 2020 में जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2021 तक मार्च 2021 तक सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCBs) का सकल गैर-लाभकारी परिसंपत्तियां (GNPA) अनुपात होगा?
A. 5 फीसदी
B. 5 फीसदी
C. 5 फीसदी
D. 5 फीसदी
2.टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस का MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. आलोक मिश्रा
B. नवीन तहिलयानी
C. पीसी कांडपाल
D. पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
3.पूरे भारत में CRPF स्थापना दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
A. 25 जुलाई
B. 26 जुलाई
C. 27 जुलाई
D. 28 जुलाई
4.किस ने 2020 एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता?
A. डी ब्रुएन
B. डी हेंडरसन
C. जॉर्डन ब्रुएन
D. जॉर्डन हेंडरसन
5.शिपिंग मंत्रालय ने कितने साल के लिए जलमार्ग उपयोग शुल्क माफ किया?
A. 3साल
B. 4साल
C. 5साल
D. 6साल
6.द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा जारी भारत के टाइगर सर्वे 2018 के अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक है?
A. कर्नाटक
B. मध्य प्रदेश
C. उत्तराखंड
D. पश्चिम बंगाल
7.केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा जारी भारत के टाइगर सर्वे 2018 के अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दुनिया में बाघों की आबादी का कितना प्रतिशत है?
A. 60 प्रतिशत
B. 65 प्रतिशत
C. 70 फीसदी
D. 80 फीसदी
8.विश्व जनसंख्या अनुमान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ‘द लांसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में अनुमान लगाया गया है कि विश्व की जनसंख्या पहले के अनुमान से काफी पहले अपने चरम पर पहुँच जाएगी।
2.शोधकर्ताओं ने 195 देशों में जनसंख्या के रूझानों का विश्लेषण किया है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
9.उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सरकार ने ‘उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020’ को अधिसूचित किया है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नियम प्रदान करेगा।
2.नियमों का उल्लंघन करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2017 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई होगी।
3.ई-कॉमर्स खिलाड़ियों को अन्य शुल्कों के वितरण के साथ-साथ बिक्री के लिए दिए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं की कुल कीमत प्रदर्शित करनी होगी।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
10.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एस.आई.आई.पी.एल.) ने एक पुनः संयोजक बी.सी.जी. टीका उम्मीदवार, वी.पी.एम.1002 का नैदानिक परीक्षण किया .
2.तपेदिक (टी.बी.) को रोकने के लिए राष्ट्रीय बाल टीकाकरण कार्यक्रम के एक भाग के रूप में सभी नवजात शिशुओं को नियमित रूप से प्रशासित किया जाता है, जो बैक्टीरिया से होने वाला एक संक्रमण है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है।
11.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी.
2.यह 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और यह 34 साल पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनपीई), 1986 की जगह लेगी.
3.राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020′ वर्ष 1968 और वर्ष 1986 के बाद स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति होगी।
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) का 21 वां अंक जारी किया है। यह वित्तीय स्थिरता की उप-समिति और वित्तीय स्थिरता के जोखिमों से संबंधित विकास परिषद (Financial Stability and Development Council- FSDC) के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाता है। इस रिपोर्ट में वित्तीय क्षेत्र के विकास और विनियमन से संबंधित समसामयिक मुद्दों के संदर्भ में वित्तीय प्रणाली के दृढ़तालेपन पर भी विचार-विमर्श किया गया है।
वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) की मुख्य बातें:
उत्तरः 2)B
नवीन तहिलयानी को टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया।वह ऋषि श्रीवास्तव की जगह लेंगे, जिन्हें ग्रुप एजेंसी डिस्ट्रीब्यूशन, AIA ग्रुप, हांगकांग में CEO नियुक्त किया गया है।नवीन तहिलयानी 2019 तक AIA हांगकांग में ग्रुप पार्टनरशिप डिस्ट्रीब्यूशन में CEO थे।इससे पहले, उन्होंने 2015 से 2018 तक टाटा AIA के CEO और प्रबंध निदेशक पद पर कार्य किया है।
टाटा AIA के अध्यक्ष: सौरभ अग्रवाल
उत्तरः 3)C
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82वां स्थापना दिवस 27 जुलाई 2020 को मनाया जा रहा है।CRPF की स्थापना 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में की गई थी और इसकी पहली बटालियन मध्य प्रदेश के नीमच शहर में स्थापित हुई थी।28 दिसंबर, 1949 को CRPF अधिनियम लागू करके इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कर दिया गया।CRPF आंतरिक सुरक्षा की रखवाली करता है और हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है।CRPF के महानिदेशक: ए.पी. माहेश्वरी।
उत्तरः 4)D
30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का चैंपियन बनाने वाले कप्तान जॉर्डन हेंडरसन को फुटबॉल लेखकों ने इंग्लैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के लिए पैसे जुटाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई थी। हेंडरसन ने फुटबॉल लेखक संघ (एफडब्ल्यूए) की ओर से दिए जाने वाले इस सम्मान के लिए मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुएन को पछाड़ा।मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रूने, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मार्कस रैशफोर्ड और लिवरपूल की जोड़ी विर्जिल वैन डिज्क और सदियो माने ने शीर्ष पांच में जगह बनाई।30 वर्षीय हेंडरसन ने इस सीजन में अब तक 30 लिवरपूल के लीग मैच खेले हैं और चार गोल किए हैं।
उत्तरः 5)A
जहाज़रानी मंत्रालय ने अंतर्देशीय जलमार्गों को एक पूरक, पर्यावरण-अनुकूल और परिवहन के सस्ते मोड के रूप में बढ़ावा देने के लिए केंद्र की दृष्टि पर विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से जलमार्ग उपयोग शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।शुरू में शुल्क तीन साल के लिए माफ किए गए हैं।वर्तमान में कुल कार्गो ट्रैफिक का केवल दो प्रतिशत जलमार्ग के माध्यम से चलता है।जलमार्ग शुल्क माफ करने का निर्णय उद्योगों को उनकी जलकर जरूरतों के लिए राष्ट्रीय जलमार्गों का उपयोग करने के लिए आकर्षित करेगा।इस फैसले से 2019-20 में 72 मिलियन मीट्रिक टन से 2022-23 में अंतर्देशीय जलमार्ग यातायात आंदोलन को 2022-23 में 110 मिलियन टन बढ़ाने का अनुमान है।
उत्तरः 6)B
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 2018 से भारत के बाघ सर्वेक्षण पर एक अद्यतन रिपोर्ट जारी की। पिछले साल 29 जुलाई को सार्वजनिक की गई जनगणना के परिणामों के अनुसार, 2014 में भारत में 2,967 बाघ, एक तिहाई अधिक हैं।वर्तमान सर्वेक्षण इन संख्याओं का अधिक दानेदार अनुमान है।रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा 526 है, इसके बाद कर्नाटक (524) और उत्तराखंड (442) का नंबर आता है। छत्तीसगढ़ और मिजोरम में बाघों की आबादी में गिरावट देखी गई और अन्य सभी राज्यों में “सकारात्मक” वृद्धि देखी गई।
उत्तरः 7)C
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने वैश्विक बाघ दिवस (29 जुलाई) की पूर्व संध्या पर 28 जुलाई को नई दिल्ली में बाघों की गणना पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी किया।
मुख्य विशेषताएं
वैश्विक बाघ दिवस
उत्तरः 8)A
हाल ही में, ‘द लांसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में अनुमान लगाया गया है कि विश्व की जनसंख्या पहले के अनुमान से काफी पहले अपने चरम पर पहुँच जाएगी।शोधकर्ताओं ने 195 देशों में जनसंख्या के रूझानों का विश्लेषण किया है।इसने ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज स्टडी 2017 के आंकड़ों का उपयोग भविष्य की आबादी को विभिन्न परिदृश्यों जैसे प्रजनन, प्रवास और मृत्यु दर के एक फलन के रूप में बनाने के लिए किया है।
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
रिपोर्ट और भारत
कुल प्रजनन दर के संदर्भ में जानकारी
उत्तरः 9)B
सरकार ने ‘उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020’ को अधिसूचित किया है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नियम प्रदान करेगा।
उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020 की मुख्य विशेषताएं
उत्तरः 10)C
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एस.आई.आई.पी.एल.) ने एक पुनः संयोजक बी.सी.जी. टीका उम्मीदवार, वी.पी.एम.1002 का नैदानिक परीक्षण किया है, जिसे जैवप्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के अंतर्गत समर्थित किया गया है।
परीक्षण का उद्देश्य
बी.सी.जी. टीके के संदर्भ में जानकारी
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संदर्भ में जानकारी
जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बी.आई.आर.ए.सी.) के संदर्भ में जानकारी
राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के संदर्भ में जानकारी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एस;आई.आई.पी.एल.) के संदर्भ में जानकारी
उत्तरः 11)D
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है, जिससे स्कूली और उच्च शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रूपांतरकारी सुधार के रास्ते खुल गए हैं. यह 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और यह 34 साल पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनपीई), 1986 की जगह लेगी.
प्रमुख बिंदु:
नई शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण बातें
स्कूली शिक्षा
समान और समावेशी शिक्षा
उच्चतर शिक्षा
विनियमन
विवेकपूर्ण संथागत संरचना
खुली एवं दूरस्थ शिक्षा
शिक्षा में प्रौद्योगिकी
भारतीय भाषाओं को बढ़ावा
प्रौढ़ शिक्षा
वित्तपोषण शिक्षा
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.