1.किस बैंक ने COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने हेतु एशिया पैसिफिक डिजास्टर रिस्पांस फंड से भारत को 3 मिलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये) की मंजूरी दी है?
A. एशियाई विकास बैंक
B. विश्व बैंक
C. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक
D. न्यू डेवलपमेंट बैंक
2.निम्नलिखित में से किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का को-टर्मिनस आधार पर निजी सचिव (PS) नियुक्त किया गया है?
A. रीवा गांगुली
B. हार्दिक सतीशचंद्र शाह
C. विधु नायर
D. विनी महाजन
3.किस देश के साथ भारत ने पारंपरिक चिकित्सा और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
A. दक्षिण अफ्रीका
B. अफगानिस्तान
C. जिम्बाब्वे
D. मॉरिशस
4.विख्यात व्यक्तित्व सोनम शेरिंग लेप्चा का निधन हाल ही में निधन हो गया था, वे एक वयोवृद्ध _____ थे।
A. शेरपा
B. राजनेता
C. बांसुरी वादक
D. लोक संगीतकार
5.निम्नलिखित में से किस संस्थान ने वायरस के प्रसार को रोककर या कम करके COVID -19 का मुकाबला करने हेतु मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम ‘आश्रय’ विकसित किया है?
A. डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी
B. केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (CSIO)
C. AMESYS इंडिया
D. इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस, कोलकाता
6.किसको को UN और ICONGO से कर्मवीर चक्र पुरस्कार मिला?
A. अनिल यादव
B. सुनील यादव
C. अनिषा सिंह
D. आलिया
7.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मिशन Mars 2020 फ्लोरिडा के केप कनेवरल में केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हो गया ।
2.नासा द्वारा मंगल ग्रह पर चलने की अविश्वसनीय यात्रा लगभग 23 वर्ष पहले, वर्ष 1999 में शुरू हुई थी: जब मंगल की मिट्टी पर सोजॉर्नर रोवर के साथ मार्स पाथफाइंडर मिशन निकाला गया था।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (ए.आई.एम.) ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में ए.आई.एम.-आई.क्रेस्ट लॉन्च किया
2.इस कार्यक्रम का उद्देश्य इनक्यूबेटर क्षमता निर्माण से आगे जाना है।
3.यह कार्यक्रम अपनी डिजाइन में भी अद्वितीय है
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि उसने भारत को कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार की आपात पहल का समर्थन करने के तहत 30 लाख डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये का अनुदान देने को मंजूरी दी है।
CARES कार्यक्रम
CPRO
एशियाई विकास बैंक
उत्तरः 2)B
प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव रहे हार्दिक सतीशचंद्र शाह (Hardik Satishchandra Shah) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का निजी सचिव बनाया गया है. शाह 2010 बैच के गुजरात कैडर के IAS हैं।
हार्दिक पिछले साल पीएमओ में जाने से पहले, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव के रूप में कार्यत थे।
उत्तरः 3)C
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंज़ूरी दे दी ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विषय पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 30 नवंबर, 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे। सरकारी बयान के अनुसार इस समझौता ज्ञापन को मंजूरी मिलने से पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इससे पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देश पारस्परिक रूप से लाभान्वित होंगे। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य समानता और आपसी लाभ के आधार पर दोनों देशों के बीच पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना, इसे बढ़ावा देना और विकसित करना है।
उत्तरः 4)D
प्रसिद्ध लोक संगीतकार सोनम शेरिंग लेपचा (92 वर्षीय) का कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल में निधन हो गया।वह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे जिन्होंने लेपचा संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में उत्कृष्ट प्रयास किए।उन्होंने एक सैनिक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की और संस्कृति से लगाव के कारण भारतीय लोक और पारंपरिक लेपचा गीतों को पूरा करने के लिए सिक्किम गए।उन्होंने 1960 में आकाशवाणी पर लोक संगीत बजाया।लोक संगीत में योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया।
उत्तरः 5)A
वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए पुणे की एक डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एक विशेष किस्म के बिस्तर की प्रणाली विकसित की है। इन मेडिकल बेड को ‘आश्रय’ नाम दिया गया है। डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी ने इस प्रणाली को कम लागत वाली, पुन: प्रयोज्य समाधान के रूप में विकसित किया है
आश्रय’ का विवरण
उत्तरः 6)B
सुनील यादव एसएस को संयुक्त राष्ट्र और इंटरनेशनल कन्फेडरेशन ऑफ एन.जी.ओ. (iCONGO) द्वारा स्थापित कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वह एसएस मोटिवेशन के संस्थापक और CEO हैं, जो टेलीग्राम पर सर्वाधिक सब्सक्राइब्ड मोटिवेशनल चैनल है।उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से समाज के प्रति अनवरत योगदान हेतु सम्मानित किया गया।कर्मवीर चक्र पुरस्कार: अनवरत साहस और नवाचार हेतु वैश्विक नागरिक सम्मान है।यह पुरस्कार ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रति श्रद्धांजलि है।
उत्तरः 7)A
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मिशन Mars 2020 फ्लोरिडा के केप कनेवरल में केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हो गया है। इस मिशन में Perserverance रोवर को मंगल की सतह पर भेजा जा रहा है। जो कि चौथी पीढ़ी का रोव है।अपने मिशन के दौरान यह रोवर नासा के सतह पर पुराने जीवन की जानकारी इकठ्ठा करेगा।
रोवर की विशेषता
मॉक्सी का लाभ
नासा की पिछली पीढ़ी के मंगल रोवर
उत्तरः 8)D
हाल ही में, नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (ए.आई.एम.) ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में ए.आई.एम.-आई.क्रेस्ट लॉन्च किया है।
ए.आई.एम.-आई.क्रेस्ट के संदर्भ में जानकारी
लक्ष्य
अटल नवाचार मिशन के संदर्भ में जानकारी
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.