1.एन्वीस्टैट्स इंडिया 2020 रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.) द्वारा एन्वीस्टैट्स इंडिया 2020 रिपोर्ट जारी की गई है, जो पर्यावरण के जैवभौतिक पहलुओं और सामाजिक-आर्थिक प्रणाली के उन पहलुओं को शामिल करती है जो प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर प्रभाव डालते हैं और संवाद करते हैं।
2.साल दर साल हीट वेव दिनों की औसत संख्या में 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो वर्ष 2019 में 157 हो गई थी.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.इंडोनेशिया का माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी फिर से भभक उठा, इसके चलते बड़ी मात्रा में राख और करीब पांच हजार मीटर (16,400 फीट)की ऊंचाई तक धुआं उठता देखा गया.
2.सिनाबंग ने 400 वर्षों में पहली बार 2008 में जीवन में वापसी की थी.
3.लावा के बहने और जमने से उलटे funnel के आकार का पर्वत बन जाता है और उसके मुँह पर गड्ढा हो जाता है जिसे क्रेटर (Crater) या ज्वालामुखी कहते हैं.
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.किस हवाई अड्डे ने AIR SUVIDHA विकसित किया है, जो एक प्रकार का पहला पोर्टल है, जो अंतर्राष्ट्रीय आगमन वाले यात्रियों को अनिवार्य स्व-घोषणा पत्र तथा पात्र यात्रियों को कोरोनोवायरस के लिए अनिवार्य संस्थागत संगरोध से छूट हेतु आवेदन करने की अनुमति देता है?
A. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
B. सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
C. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
D. छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
4.रक्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से कितने हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
A. 121
B. 101
C. 136
D. 152
5.निम्नलिखित में से किस संगठन ने बिजनेस इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स सक्षम ओमनी-चैनल मल्टी-ब्रांडेड लॉयल्टी प्लेटफॉर्म ‘nth रिवार्ड्स’ लॉन्च किया है?
A. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
B. इंडियन बैंक एसोसिएशन
C. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
D.भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
6.किस IIT ने अग्नि (Agnys) अपशिष्ट प्रबंधन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ‘BEEG’ नाम से स्वदेशी सीड बॉल विकसित किया है जो COVID -19 के दौरान वृक्षारोपण में लोगों तथा किसानों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा?
A. आईआईटी बॉम्बे
B. आईआईटी दिल्ली
C. आईआईटी रुड़की
D. आईआईटी कानपुर
7.वित्तीय सेवा मंच, कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (CIFL) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. हर्ष कुमार भनवाला
B. केवी कामथ
C. उर्जित पटेल
D. विभु प्रसाद कानूनगो
8.उस भारतीय अंपायर का नाम बताइए, जिसे अंपायरों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया है?
A. अमीश साहेबा
B. केएन अनंतपद्मनाभन
C. सुंदरम रवि
D. विनीत कुलकर्णी
9.मानव-हाथी संघर्ष पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा वास्तविक समय की जानकारी एकत्र और वास्तविक समय के आधार पर संघर्षों का प्रबंधन करने हेतु कौन-सा राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है?
A. चैंपियन
B. सुविधा
C. सुरक्षा
D. गजराज
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
हाल ही में, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.) द्वारा एन्वीस्टैट्स इंडिया 2020 रिपोर्ट जारी की गई है, जो पर्यावरण के जैवभौतिक पहलुओं और सामाजिक-आर्थिक प्रणाली के उन पहलुओं को शामिल करती है जो प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर प्रभाव डालते हैं और संवाद करते हैं।
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
हीट वेव
हीट वेव के कारण होने वाली मौतें
तीव्र श्वसन संक्रमण
पेयजल
बस्ती की आबादी
कणिका तत्व (पी.एम.)
मोटर वाहन
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.) के संदर्भ में जानकारी
एन.एस.ओ. के चार प्रभाग हैं:
उत्तरः 2)B
इंडोनेशिया का माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी फिर से भभक उठा, इसके चलते बड़ी मात्रा में राख और करीब पांच हजार मीटर (16,400 फीट)की ऊंचाई तक धुआं उठता देखा गया. मलबे की मोटी परत फैलने से आसपास के इलाके अंधेरे से घिर गए.सुमात्रा द्वीप पर ज्वालामुखी 2010 से भड़क रहा है और 2016 में एक घातक धमाका हुआ था.
पृष्ठभूमि
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण
मैग्मा
उत्तरः 3)A
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘AIR SUVIDHA’ नामक वेब पोर्टल लॉन्च किया।यह भारत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए है जो उन्हें अनिवार्य स्व-घोषणा पत्र भरने हेतु सक्षम बनाता है।
AIR SUVIDHA’ के बारे में:
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री: डॉ. हर्षवर्धन.
केंद्रीय विदेश मंत्री: डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर.
उत्तरः 4)B
प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित समय से पहले ही 101 रक्षा वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.रक्षा मंत्री के अनुसार, इस कदम से घरेलू उद्योग को अगले छह से सात वर्षों के भीतर 4 लाख करोड़ रुपये के अनुबंध प्राप्त होंगे क्योंकि यह प्रतिबंध वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न चरणों में लागू किया जाएगा.
प्रतिबंधित रक्षा वस्तुओं की सूची: मुख्य विशेषताएं
उत्तरः 5)C
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अपने व्यवसायिक बुद्धिमत्ता और विश्लेषण सक्षम ओमनी-चैनल लॉयल्टी प्लेटफॉर्म ‘nth रिवार्ड्स’ (संभावित पुरस्कार) का अनावरण किया।उपयोगकर्ता लगभग हर डिजिटल लेनदेन पर बैंकों के माध्यम से लॉयल्टी प्वाइंट प्राप्त करेंगे और रिवार्ड प्वाइंट ऑनलाइन शॉपिंग और ऐसे अन्य उद्देश्यों पर भुनाए जा सकते हैं।प्लेटफॉर्म में उपयोगकर्ता के जमा प्वाइंट जानने के लिए स्मार्ट डैशबोर्ड होगा।
NPCI के MD-CEO: दिलीप अस्बे.
उत्तरः 6)D
एग्नेस वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से IIT कानपुर ने BEEG (बायो-कम्पोस्ट इनरिच्ड इको-फ्रेंडली ग्लोब्यूल) नामक स्वदेशी सीड बॉल विकसित की।कोरोना काल के दौरान वृक्षारोपण से जुड़े लोगों और किसानों की सुरक्षा के लिए BEEG सीड बॉल विकसित की गई है और इससे रोजगार मिलेगा।इनमें बीज, खाद और मिट्टी की स्वदेशी किस्में शामिल हैं जिनमें पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने की आवश्यकता नहीं है।वे पानी के संपर्क में आने पर अंकुरित होंगे।
उत्तरः 7)A
हर्ष कुमार भानवाला को कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।उनका कार्यकाल 6 अगस्त, 2020 से प्रभावी होगा।इससे पहले, वह 26 मई, 2020 तक छह वर्षों के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अध्यक्ष थे।कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (CIFL) एक एकीकृत वित्तीय सेवा मंच है जो भारतीय कॉर्पोरेट्स को विकास और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करता है।
उत्तरः 8)B
भारतीय अंपायर नितिन मेनन को एलीट पैनल में शामिल किए जाने के बाद अब केएन अनंथापदमानाभन को भी आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल किया गया है। अनंथापदमानाभन ने केरल के लिए 105 फर्स्ट-क्लास और 54 लिस्ट ए गेम्स खेले, जिसमें क्रमशः 344 और 87 विकेट लिए। इसके अलावा उनके नाम तीन प्रथम श्रेणी शतक और आठ अर्धशतक भी है।अनंथापदमानाभन ने आईपीएल सहित सभी प्रमुख घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लिया है। साथ ही वह पिछले साल बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी शामिल थे, जहां उन्होंने शमशुद्दीन के घायल होने के बाद भी दोनों छोर पर अंपायरिंग की थी। पूर्व केरल स्पिनर अपने भारतीय साथी सी शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा के साथ अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल हो गए और अब जूनियर विश्व कप में अंपायरिंग के अलावा एकदिवसीय और टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भाग लेने के पात्र होंगे।
ICC के सीईओ: मनु साहनी.
ICC का मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात.
ICC के अध्यक्ष: इमरान ख्वाजा (अंतरिम).
उत्तरः 9)C
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में मानव-हाथी संघर्ष पर पोर्टल ‘सुरक्षा’ का बीटा संस्करण लॉन्च किया।NIC द्वारा विश्व हाथी दिवस की पूर्व संध्या पर पोर्टल लॉन्च किया गया।यह पोर्टल सामयिक सूचना का एक संग्रह है जो संघर्षों का प्रबंधन करेगा और संघर्ष कम करने के लिए कार्य योजना नीति तैयार करने में मदद करेगा।यह डेटा संग्रह प्रोटोकॉल, डेटा ट्रांसमिशन और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स तैयार करने के लिए HEC डेटा का प्रयोग करेगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.