1.सौर वृक्ष से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सीएसआईआर-सीएमईआरआई ने मिलकर विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष विकसित किया.
2.इस सौर वृक्ष की स्वच्छ और हरित ऊर्जा की 12,000-18,000 इकाइयों को बनाने की वार्षिक क्षमता है.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.टेलिकॉम कंपनियों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.AGR: SC से टेलिकॉम कंपनियों को बड़ी राहत.
2.मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को AGR के बकाया भुगतान हेतु 15 वर्ष का समय देने का सुझाव दिया था।
3.सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार, दूरसंचार कंपनियों को अपने कुल बकाया AGR की 10% राशि 31 मार्च 2021 तक जमा करनी होगी।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और INSEAD बिजनेस स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2020 के 13वें संस्करण में भारत की रैंक क्या है?
A. 48वां
B. 42वां
C. 52वां
D. 62वां
4.केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने जीटीएएम पहल की शुरुआत की जिससे अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि होगी। GTAM का पूर्ण रूप क्या है?
A. ग्लोबल ट्रेड एप्प्रिहेंशन मार्केट
B. ग्रीन टर्म अहेड मार्केट
C. ग्रास ट्रेडबल अहेड मार्केट
D. ग्रीन ट्रेडेबल अहेड मार्केट
5.पिछले 7 वर्षों में ग्रैंड स्लैम में एकल मुख्य ड्रा मैच जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
A. युकी भांबरी
B. सोमदेव देववर्मन
C. सुमित नागल
D. रामकुमार रामनाथन
6.नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी?
A. सोमा मोंडल
B. शिवा गांगुली
C. विनी महाजन
D. उषा पाढे
7.किस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने गूगल असिस्टेंट पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावरफुल वॉयस चैटबोट, “LiGo” पेश किया है?
A. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
B. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
C. HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
D. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
सीएसआईआर-सीएमईआरआई ने मिलकर विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष विकसित किया है। जिसे दुर्गापुर में सीएसआईआर-सीएमईआरआई की आवासीय कॉलोनी में स्थापित किया गया है।इस सौर वृक्ष की स्वच्छ और हरित ऊर्जा की 12,000-14,000 इकाइयों को बनाने की वार्षिक क्षमता है, जबकि इसकी स्थापित क्षमता 11.5 kWp से अधिक है।
सोलर ट्री को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सूर्य के प्रकाश के समक्ष प्रत्येक सौर पीवी पैनल का अधिकतम प्रदर्शन सुनिश्चित कर सके है। एक सिंगल सौर वृक्ष में 35 सौर पीवी पैनल लगे हैं जिनमें प्रत्येक की क्षमता 330 wp की है। पेड़ की ऊर्जा उत्पादन के आंकड़ों को वास्तविक समय या दैनिक आधार पर मॉनिटर किया जा सकता है। यह पेड़ न्यूनतम शैडो एरिया भी सुनिश्चित करेगा जो इसे उच्च क्षमता वाले पंप, ई-ट्रैक्टर और ई-पावर टिलर जैसी कृषि गतिविधियों में उपयोग के लिए उपलब्ध कराएगा।
उपयोग
ई सुविधा कियोस्क
कृषि के साथ सौर ऊर्जा का दोहन
उत्तरः 2)B
दूरंसचार कंपनियां को समायोजित सकल आय (एजीआर) से संबंधित बकाया चुकाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज जैसी दूरसंचार कंपनियों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकाया चुकाने के लिए दस साल का समय दिया। कोरोना काल में एक तरह से देखा जाए तो इस फैसले से एयरटेल, वोडाफोन को बड़ी राहत मिली है।
प्रमुख बिंदु:
मामला क्या है?
AGR बकाया क्या हैं?
निर्णय का प्रभाव:
दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील प्राधिकरण(Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal- TDSAT):
संरचना:
कार्य:
उत्तरः 3)A
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2020 की समग्र रैंकिंग में भारत को 48वीं रैंक दी गई है।भारत 2019 में 52वें और 2015 में 81वें स्थान पर था।GII संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और INSEAD द्वारा सह-प्रकाशित है।GII 2020 में 131 देश/अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं जो दुनिया की 5% आबादी और 97.4% GDP को दर्शाती हैं।स्विट्जरलैंड सूचकांक में शीर्ष पर, उसके बाद स्वीडन और अमेरिका हैं।
विषय 2020: Who Will Finance Innovation?
उत्तरः 4)B
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने बिजली के लिए ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (GTAM) लॉन्च किया।इस कदम से, अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिभागियों की वृद्धि होगी।यह पहल देश के 175 GW नवीकरणीय ऊर्जा (RE) लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद करेगी।यह आरई-समृद्ध राज्यों पर बोझ को कम करेगा और आरई क्षमता को अपने स्वयं के आरपीओ (नवीकरणीय खरीद दायित्व) से परे विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।यह आरई व्यापारी क्षमता संवर्धन को बढ़ावा देगा और देश के आरई क्षमता अतिरिक्त लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।
उत्तरः 5)C
सुमित नागल (23 वर्षीय) पिछले 7 वर्षों में एक ग्रैंड स्लैम में एकल का मुख्य ड्रॉ जीतने वाले पहले भारतीय बने।वह यूएस ओपन के पहले राउंड में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर मौजूदा यूएस ओपन टेनिस के दूसरे राउंड में पहुंचे।उनसे पहले, सोमदेव देववर्मन 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले अंतिम खिलाड़ी हैं।वह अब दूसरे राउंड में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम का सामना करेंगे।
उत्तरः 6)D
ऊषा पाधे को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक (DG) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।वह BCAS की DG नियुक्त की जाने वाली पहली महिला और तीसरी IAS अधिकारी हैं।वह नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं और क्षेत्रीय संपर्क योजना का संचालन कर रही थीं।वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगीं, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो
उत्तरः 7)A
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने गूगल असिस्टेंट पर अंग्रेजी और 9 भारतीय भाषाओं में ‘LiGo’ नामक एक AI-संचालित वॉइस चैटबोट जारी किया।LiGo अपने पॉलिसीधारकों को आसान वॉइस कमांड द्वारा अपने प्रश्न पूछने में सक्षम बनाएगा।यह सेवा ग्राहक सेवा पहल के भाग के रूप में शुरू की गई है।इसका उपयोग करके, ग्राहक ‘गूगल असिस्टेंट’ को एक्टिवेट करके और पॉलिसी नंबर या पंजीकृत नंबर बताकर अपनी पॉलिसी के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.