1.Donald Trump 2021 नोबेल शांति पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.Donald Trump 2021 नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किए गए नामित.
2.यूएई और इजरायल अगस्त 2019 में, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए एक समझौते में, अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुए हैं.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत, फ्रांस, आस्ट्रेलिया ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित प्रथम त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की.
2.भारत, फ्रांस और इरान के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का ध्यान भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर था.
3.इन तीनों ही पक्षों ने वार्षिक आधार पर यह संवाद आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की.
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामित किया गया है। नॉर्वे के प्रोग्रेस पार्टी से सांसद और नाटो संसदीय सभा के चेयरमैन क्रिश्चियन टाइब्रिंग गजेड ने इस्रायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौते में ट्रंप की अहम भूमिका को देखते हुए उनका नाम पुरस्कार के लिए नामित किया है।
टायब्रिंग-गजेडे द्वारा राष्ट्रपति ट्रम्प का नामांकन
इज़राइल-यूएई शांति समझौता
वर्ष 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन
उत्तरः 2)B
हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य दबदबे के बीच भारत, फ्रांस और आस्ट्रेलिया ने पहली बार इस क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के मुद्दे को केंद्र में रखते हुए त्रिपक्षीय वार्ता की। डिजिटल माध्यम से आयोजित इस बैठक की सह अध्यक्षता विदेश सचिव हर्ष वर्द्धन श्रृंगला, यूरोप एवं विदेश मामलों के लिये फ्रांस के महासचिव फ्रांस्वां देलात्री और आस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के विभाग के सचिव फ्रांसिस एडमसन ने की ।
त्रिपक्षीय वार्ता का उद्देश्य
त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान चर्चा के विषय
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.