1.Asian Development Bank के कंट्री डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. टेको कोनिशी
B. सुभाष कामथ
C. प्रीती सूडान
D. विंकेश गुलाटी
2.किसने कॉन्टेक्टलेस पेमेंट घड़ी ‘टाइटन पे’ हेतु SBI के साथ करार किया?
A. मैक्सीमा
B. टाइटन
C. सोनाटा
D. इनमे से कोई नही
3.सरकार ने किस राज्य में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी?
A. राजस्थान
B. असम
C. बिहार
D. गोवा
4.विश्व बांस दिवस प्रतिवर्ष ________ को मनाया जाता है।
A. 15 सितंबर
B. 19 सितंबर
C. 20 सितंबर
D. 18 सितंबर
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा टेको कोनिशी को भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। कोनिशी, केनिची योकोयामा की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में एडीबी के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है। भारत एडीबी का चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक है और साल 2010 से इसका सबसे बड़ा उधार लेने वाला देश रहा है।
भारत के कंट्री डायरेक्टर के तौर पर टेको कोनिशी की भूमिका
कौन है टेको कोनिशी?
उत्तरः 2)B
टाइटन ने भारत की पहली कॉन्टेक्टलेस पेमेंट घड़ी ‘टाइटन पे’ लॉन्च करने हेतु SBI के साथ समझौता किया.इसके माध्यम से, SBI खाताधारक भुगतान हेतु कॉन्टेक्टलेस POS मशीनों पर अपनी टाइटन पे घड़ी टैप कर सकते हैं।YONO SBI द्वारा संचालित।RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, बिना पिन दर्ज किए 2000 रु. तक का भुगतान किया जा सकता है।
घड़ी के पट्टे में एक सुरक्षित प्रमाणित नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप लगाई गई है जो घड़ी में टैप एंड पे सुविधा को सक्षम बनाएगी।
Titan Pay” के बारे में
टाइटन कंपनी
उत्तरः 3)C
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दरभंगा, बिहार में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को मंजूरी दी।इसे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किया जाएगा।बिहार में एम्स परियोजना स्थापित करने का कुल खर्च 1264 करोड़ रुपये होगा और यह 48 महीनों में पूरी होगी।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दरभंगा में नए एम्स के निदेशक के पद को भी मंजूरी दी है।
एम्स निर्देशक: रणदीप गुलेरिया
उत्तरः 4)D
World Bamboo Day : हर साल 18 सितंबर को विश्व स्तर पर वर्ल्ड बम्बू डे अथवा विश्व बांस दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बांस के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। WBD 2020 के 11 वें संस्करण की थीम ‘BAMBOO Now’ है।
इतिहास:
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.