1.संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत ने पूर्व में फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए समर्पित संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को एक मिलियन डॉलर का अनुदान देने की पेशकश की .
2.संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी वर्ष 1938 में अरब-इज़राइल संघर्ष के बाद वर्ष 1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव के तहत स्थापित किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 2, दोनों
D. दोनों कथन असत्य है।
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राष्ट्रपति ने गुजरात विधानसभा द्वारा 2019 में पारित गुजरात अशांत क्षेत्र में अचल संपत्ति हस्तांतरण निषेध और घरों से किराएदारों के निष्काषन के प्रावधान को संशोधित करके हुए विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान की।
2.इन पहलुओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (BIT) या समिति के गठन का प्रावधान किया गया है।
3.नगर निगम क्षेत्रों में, SIT में संबंधित कलेक्टर, नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त शामिल होंगे ।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?
A. 1 और 2 सही हैं
B. 1 और 3 सही हैं
C. 2 और 3 सही हैं
D. उपर्युक्त सभी सही हैं
3.INS सिंधुवीर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत म्यांमार नौसेना को रक्षा सहयोग के रूप में किलो वर्ग की पनडुब्बी INS सिंधुवीर प्रदान करेगी।
2.यह म्यांमार नौसेना की पहली पनडुब्बी होगी।
ANSWERS:-
उत्तरः 1)A
व्याख्या
हाल ही में भारत ने पूर्व में फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए समर्पित संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को एक मिलियन डॉलर का अनुदान देने की पेशकश की है।
संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के बारे में
इसके अंतर्गत शामिल क्षेत्र हैं
अनुदान
संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) बनाम संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR)
शामिल किए गए क्षेत्र
शरणार्थी का दर्जा
उत्तरः 2)B
हाल ही में राष्ट्रपति ने गुजरात विधानसभा द्वारा 2019 में पारित गुजरात अशांत क्षेत्र में अचल संपत्ति हस्तांतरण निषेध और घरों से किराएदारों के निष्काषन के प्रावधान को संशोधित करके हुए विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान की।
गुजरात के संशोधित अशांत क्षेत्र अधिनियम के बारे में
संशोधित अधिनियम में प्रमुख प्रावधान
नोट:
उत्तरः 3)C
हाल ही में भारत म्यांमार नौसेना को रक्षा सहयोग के रूप में किलो वर्ग की पनडुब्बी INS सिंधुवीर प्रदान करेगी।
किलो वर्ग पनडुब्बी आईएनएस सिंधुवीर के बारे में
भारत – म्यांमार रक्षा संबंध
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© Powered By Current Hunt, Designed & Developed By Quizsolver.com
This function has been disabled for Current Hunt.