रवि. जनवरी 5th, 2025

  • भवानी देवी ने चीन के वूशी में आयोजित एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की सेबर स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।
  • भवानी 14-15 के स्कोर से उज्बेकिस्तान की ज़ैनब दयाबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में सेमीफ़ाइनल मैच हार गईं।

एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप

  • इसका आयोजन एशियन फेंसिंग कॉन्फेडरेशन द्वारा एशिया-ओशिनिया जोन के लिए किया जाता है।
  • पहली चैंपियनशिप 1973 में तेहरान में आयोजित की गई थी लेकिन महाद्वीप में सीमित गतिविधि का सामना करना पड़ा।
  • टूर्नामेंट 1989 में फिर से शुरू हुआ और 2007 से सालाना आयोजित किया गया है।
  • यह एशिया-ओशिनिया क्षेत्र में तलवारबाज़ों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

Login

error: Content is protected !!