Site icon Current Hunt

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व किसानों को आय सहायता के लिए “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लांच किया गया।इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है।इसके अलावा 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता है। भारत सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए, किसानों का ई-केवाईसी करने की क्षमता को राज्य सरकारों के अधिकारियों तक भी बढ़ाया है, जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भारत सरकार की बहुत ही व्यापक एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसके क्रियान्वयन में राज्य सरकारों ने काफी परिश्रमपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। लगभग साढ़े 8 करोड़ किसानों को केवाईसी के बाद इस योजना की किस्त मिलने में ज्यादा आसानी होगी तथा पात्र किसानों को ही लाभ मिल पायेगा। यह प्लेटफार्म जितना परिमार्जित होगा, वह पीएम-किसान के कार्य के साथ किसानों को कभी भी कोई लाभ देना हो, तब भी केंद्र व राज्य सरकारों को आसानी होगी।

पीएम किसान

पीएम किसान ऐप

Exit mobile version