Site icon Current Hunt

ट्राई ने ‘भारत में पनडुब्बी केबल लैंडिंग के लिए लाइसेंसिंग ढांचे और नियामक तंत्र’ पर सिफारिशें जारी कीं

दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस बात पर चिंता व्‍यक्‍त की है कि कुछ ऐसे भारतीय इंटरनेशनल लॉन्ग-डिस्टेंस ऑपरेटर्स (ILDOs) जिनकी सबमरीन केबल प्रणाली में किसी तरह की कोई हिस्‍सेदारी नहीं है, वे भारत में इस तरह के केबल बिछाने/रखरखाव करने के लिये मंजूरी मांग रहे हैं। इस संदर्भ में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ‘भारत में सबमरीन केबल लैंडिंग के लिये लाइसेंसिंग नीति और विनियामक तंत्र’ के संबंध में सिफारिशें जारी की हैं।

TRAI के सुझाव

CLS की दो श्रेणियाँ  

महत्त्वपूर्ण एवं आवश्यक सेवा

सीमा शुल्क और GST में छूट

पनडुब्बी संचार केबल

Exit mobile version