रवि. जनवरी 12th, 2025
  • मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल एजात इद्रस (Syazrul Ezat Idrus) पुरुष T20 इंटरनेशनल में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है.
  • इससे पहले केवल 12 गेंदबाजों ने पुरुष T20 इंटरनेशनल में छह विकेट लेने का कारनामा किया था. इस लिस्ट में भारत के दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भी शामिल है.
  • मलेशिया के तेज गेंदबाज Syazrul Idrus का जन्म 9 जनवरी 1991 में हुआ था। उन्होंने अभी तक कुल 233 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 1207 रन और 273 विकेट चटका लिए है।
  • टी-20 में उन्होंने कुल 23 मैच खेलते हुए 47 विकेट चटकाए है, जिसमें उनका सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर 8 रन पर 7 विकेट रहा।
  • लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ साल 2022 में डेब्यू किया था। वहीं, साल 2019 में उन्होंने वानाउटू के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया। 32 साल के इस गेंदबाज का पूरा नाम सियाजरुल एजात इद्रस है।

Login

error: Content is protected !!