Site icon Current Hunt

64वीं ग्लोबल एन्वायरनमेंट फैसिलिटी

ब्राज़ील में आयोजित 64वीं ग्लोबल एन्वायरनमेंट फैसिलिटी (GEF) परिषद की बैठक में शासी निकाय ने जलवायु, जैवविविधता और प्रदूषण की समस्या से निपटने के प्रयासों में तेज़ी लाने के लिये 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के संवितरण को मंज़ूरी दी है।यह GEF-8 फंडिंग अवधि (2022 और 2026 तक चलने वाला) की दूसरी कार्य योजना है।

ग्लोबल एन्वायरनमेंट फैसिलिटी (GEF)

यह पाँच प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करती है

भारत सहित 184 देश इसके सदस्य हैं।इसका सचिवालय वाशिंगटन, डी.सी. में स्थित है।विश्व बैंक GEF के ट्रस्टी के रूप में कार्य करता है, जो GEF ट्रस्‍ट फंड (दानदाताओं द्वारा योगदान) का प्रबंधन करता है।

GEF काउंसिल

https://currenthunt.com/hi/2023/06/lab-grown-meat-2/
Exit mobile version