तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में विशेष रूप से पुराने शहर के कुछ हिस्सों में वार्षिक बोनालू (Bonalu) फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
यह फेस्टिवल प्रतिवर्ष हिंदू चंद्र माह आषाढ़ मास के दौरान मनाया जाता है. बोनालू एक वार्षिक त्योहार है जो हैदराबाद और सिकंदराबाद सहित तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है.
यह त्योहार देवी महाकाली को समर्पित है, जिन्हें देवी दुर्गा का एक अवतार माना जाता है. तेलुगु में ‘बोनम’ (Bonam) शब्द का अर्थ ‘भोजन’ या ‘दावत’ से है.