Site icon Current Hunt

आईएमए ने सरकार से एनएमसी को नेशनल एग्जिट टेस्ट के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने का निर्देश देने का आग्रह किया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से भारत में सभी MBBS छात्रों के लिये प्रस्तावित राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NeXT) पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, इसके लिये अब लाइसेंसिंग परीक्षा और स्नातकोत्तर चयन परीक्षा होगी।NExT मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा है जिसे मेडिकल स्नातकों की योग्यता का आकलन करने के लिये डिज़ाइन किया गया है। जिन छात्रों ने NMC से मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों और विदेशी छात्रों से अपनी मेडिकल डिग्री प्राप्त की है, उन्हें भी राष्ट्रीय निकास परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी।भारत में चिकित्सा पेशा के लिये पंजीकरण कराने हेतु उन्हें NExT परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।यह केंद्रीकृत सामान्य परीक्षा, इस उद्देश्य के लिये आयोग द्वारा गठित एक निकाय द्वारा आयोजित की जाएगी।राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2022 ‘चिकित्सा विज्ञान में परीक्षा बोर्ड’ का प्रस्ताव करता है, जो प्रभावी होने पर NExT परीक्षा आयोजित करने के लिये  ज़िम्मेदार होगा।NExT, FMGE और NEET PG जैसी परीक्षाओं का स्थान लेगा। NExT में दो अलग-अलग परीक्षाएँ होंगी जिन्हें ‘स्टेप्स’ कहा जाएगा।प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है, बशर्ते उम्मीदवार MBBS में शामिल होने के 10 वर्ष के भीतर दोनों चरणों में उत्तीर्ण हो।

IMA की चिंताएँ 

भारत में चिकित्सा शिक्षा के मानक

https://currenthunt.com/hi/2023/07/joint-sales-through-maritime-cooperation-between-india-and-the-philippines-2/
Exit mobile version