- भारत के निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडिमन (Prithviraj Tondaiman) ने इटली में आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता.
- आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप का आयोजन लोनाटो, इटली में किया जा रहा है.
- लोनाटो शूटिंग मीट में पृथ्वीराज टोंडिमान भारत के एकमात्र पदक विजेता है. इससे पहले उन्होंने दोहा में कांस्य पदक जीता था.