रूस की दिग्गज ऑयल कंपनी रोसनेफ्ट ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के एक पूर्व डायरेक्टर जीके सतीश को अपने बोर्ड में नियुक्त किया
Team Current Hunt
रूस की दिग्गज ऑयल कंपनी रोसनेफ्ट ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के एक पूर्व डायरेक्टर जीके सतीश को अपने बोर्ड में नियुक्त किया है।
आईओसी के पूर्व निदेशक जी के सतीश को अपने निदेशक मंडल में जगह देकर भारत के साथ कारोबारी रिश्तों को मजबूत करने के संकेत दिए हैं।
सतीश इस रूसी कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं।
वह साल 2021 में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के निदेशक (कारोबार विकास) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
रॉसनेफ्ट के साथ आईओसी की रूस में कुछ तेल एवं गैस क्षेत्रों में साझेदारियां हैं। वह आईओसी के अतिरिक्त कुछ अन्य भारतीय कंपनियों को भी कच्चा तेल बेचती है।