Site icon Current Hunt

CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ सहारा समूह से जुड़े जमाकर्ताओं के लिए आशा लेकर आया है। इस पोर्टल का उद्देश्य अपने पैसे वापस पाने का दावा करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है। शुरुआती चरण में 5000 करोड़ रुपये तक के आवंटन के साथ, यह पहल जमाकर्ताओं को बहुत जरूरी राहत प्रदान करेगी।

CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल का प्राथमिक उद्देश्य उन जमाकर्ताओं की सहायता करना है जिन्होंने सहारा समूह की सहकारी समितियों में अपना पैसा निवेश किया है। इन सोसायटियों में सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं। इन जमाकर्ताओं के वास्तविक दावों को संबोधित करके, पोर्टल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने वैध बकाया पुनः प्राप्त कर सकें।

रिफंड राशि और दावा प्रक्रिया

समयसीमा और आश्वासन

भविष्य की संभावना

https://currenthunt.com/hi/2023/07/swachh-bharat-mission-urban-2/
Exit mobile version