Site icon Current Hunt

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U 2.0) के दूसरे चरण के योजना निर्माण और कार्यान्वयन के मूल्यांकन तथा इसमें तेज़ी लाने के लिये एक समीक्षा-सह-कार्यशाला का आयोजन किया।वर्ष 2022 के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children’s Fund- UNICEF) द्वारा जल, साफ-सफाई और स्वच्छता पर संयुक्त निगरानी कार्यक्रम (JMP) द्वारा जारी की गई हालिया रिपोर्ट के बाद खुले में शौच का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कुल आबादी के लगभग 17% लोग खुले में शौच करते हैं।

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 1.0

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 (2021-2026)

उपलब्धियाँ

खुले में शौच से मुक्त (ODF)

अपशिष्ट प्रसंस्करण

अपशिष्ट मुक्त शहर

खुले में शौच से मुक्त भारत की स्थिति

https://currenthunt.com/hi/2023/07/guillain-barre-syndrome-2/
Exit mobile version