Site icon Current Hunt

भारत-अमेरिका रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी

भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री और अमेरिका की ऊर्जा मंत्री के बीच नई दिल्ली में भारत-अमेरिका रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (Strategic Clean Energy Partnership- SCEP) पर मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत बनाने में द्विपक्षीय स्वच्छ ऊर्जा संबद्धता और SCEP की उपलब्धियों, स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के अवसरों के सृजन, जलवायु परिवर्तन से निपटने तथा रोज़गार के अवसरों का सृजन करने को रेखांकित करते हुए द्विपक्षीय स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी के बढ़ते महत्त्व का संज्ञान लिया।

प्रमुख बिंदु

महत्त्वाकांक्षी और गतिशील SCEP अधिदेश की समीक्षा

प्रतिबद्धताएँ

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की पुष्टि

https://currenthunt.com/hi/2023/07/an-innovative-ai-training-program-called-ai-for-india-2-0-was-launched-2/
Exit mobile version