सोम. मार्च 31st, 2025 12:14:18 AM
  • 22 से 24 जुलाई 2023 के मध्य विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो (आईटीसीएक्स) का आयोजन वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।
  • टेम्पल कनेक्ट (भारत) द्वारा कल्पित, यह विश्व का प्रथम आयोजन है जो पुर्णतः मंदिरों के प्रबंधन के लिए समर्पित है।
  • इस सम्मेलन में विश्व और मंदिर पारिस्थितिकी तंत्र के प्रशासन, प्रबंधन और संचालन को पोषित और सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन में 25 देशों के 450 से अधिक मंदिरों के पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।
  • इसमें हिंदू के साथ सिख, बौद्ध और जैन धर्म से संबंधित मठ-मंदिरों और गुरुद्वारों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
https://currenthunt.com/hi/2023/07/antyodaya-shramik-suraksha-yojana-2/

Login

error: Content is protected !!