रवि. मार्च 30th, 2025 7:34:22 AM
  • यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग समय पर रेसलिंग एसोसिएशन का इलेक्शन न कराने के कारण (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया है.
  • जिसके कारण भारतीय रेसलरों को भारतीय ध्वज के तहत आगामी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • IOA ने 27 अप्रैल को एक पैनल नियुक्त किया था और समिति को 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने थे.
  • भारतीय कुश्ती संघ भारत में कुश्ती का शासी निकाय है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में है
  • 2015 में भारतीय कुश्ती संघ ने कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रो रेसलिंग लीग टूर्नामेंट की स्थापना की।
  • इसमें भारत भर के छह शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमें शामिल थीं, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों के 11 खिलाड़ी शामिल थे।
  • इसमें पुरुषों के लिये पाँच भार श्रेणियाँ (57 किग्रा., 65 किग्रा., 74 किग्रा., 97 किग्रा., 125 किग्रा.) तथा महिलाओं के लिये 4 भार श्रेणीयाँ (49 किग्रा., 53 किग्रा., 58 किग्रा., 69 किग्रा.) होती हैं।

Login

error: Content is protected !!