- भारतीय रेसलर प्रिया मलिक ने जॉर्डन में 2023 U20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
- प्रिया U20 विश्व चैम्पियनशिप का टाइटल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला रेसलर बन गईं है.
- अंतिम पंघाल पिछले साल कुश्ती में जूनियर विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला थीं.
- महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में प्रिया मलिक ने जर्मनी की लौरा सेलीन कुहेन को हराया.
