- 18वां G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 09-10 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा.
- G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम “वसुधैव कुटुंबकम – वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर,” है.
- इस सम्मेलन में G20 के सदस्य देश के अलावा 09 गेस्ट कंट्री भी भाग लेंगी.
- वर्ष 2024 में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में किया जायेगा.
