- संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P-20) 13 से 14 अक्टूबर 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
- शिखर सम्मेलन में जी-20 देशों के अलावा 10 अन्य देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन भाग लेंगे।
- 26 अध्यक्षों, 10 उपाध्यक्षों, 01 समिति अध्यक्ष और आईपीयू अध्यक्ष सहित 50 सांसद और 14 महासचिव शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- पैन-अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष पहली बार भारत में पी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- जी-20 सदस्य और अतिथि देश “कैसे संसदें पी-20 के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकती हैं” पर चर्चा करेंगे।
