रवि. मार्च 30th, 2025 9:30:28 PM
  • ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है.
  • अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में मैक्सवेल ने यह उपलब्धि हासिल की.
  • मैक्सवेल का 201* का स्कोर वनडे की दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर भी है.
  • मैक्सवेल पुरुष वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज भी बन गए है.  

विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल

  • वनडे विश्व कप इतिहास का पहला दोहरा शतक क्रिस गेल ने साल 2015 में लगाया था. गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टूर्नामेंट के 15वें मैच में 215 रनों की पारी खेली थी.
  • अपनी पारी के दौरान गेल ने 10 चौके और 16 छक्के लगाये थे.

मार्टिन गुप्टिल

  • गेल द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए गए दोहरे शतक के कुछ ही दिन बाद दूसरा विश्व कप का दोहरा शतक लगा था.
  • गुप्टिल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान गुप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के लगाये थे.

ग्लेन मैक्सवेल

  • ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई में एक मैराथन पारी के दौरान दोहरा शतक जड़ा. यह विश्व कप का सबसे तेज दोहरा शतक भी था.
  • माक्सवेल ने 21 चौके और 10 शानदार छक्के की मदद से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी            स्कोर46    बनामवेन्यूतारीख
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)215 (147)  1016ज़िम्बाब्वे    कैनबरा24 फरवरी 2015
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)237* (163)2411वेस्ट इंडीजवेलिंग्टन21 मार्च 2015
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)201* (128)2110अफ़ग़ानिस्तानमुंबई7 नवंबर 2023

Login

error: Content is protected !!