Site icon Current Hunt

नियंत्रक-महालेखापरीक्षक  द्वारा तैयार केंद्र सरकार के लेखांकन पर केवल 18 अंकेक्षण रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की गईं

कैलेंडर वर्ष 2023 में नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (CAG) द्वारा तैयार केंद्र सरकार के लेखांकन पर केवल 18 अंकेक्षण रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की गईं। वर्ष-वार विश्लेषण से पता चलता है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किये जाने वाले अंकेक्षण की संख्या कम हो रही है।वर्ष 2019 तथा 2023 के बीच प्रत्येक वर्ष औसतन 22 रिपोर्टें प्रस्तुत की गईं जबकि वर्ष 2014 एवं 2018 के बीच 40 रिपोर्टें पेश की गईं।

CAG का कार्यालय

जनादेश

संवैधानिक प्रावधान

स्वतंत्रता के प्रावधान: प्रमुख प्रावधानों में शामिल हैं-

भारत जैसे लोकतंत्र में अंकेक्षण की भूमिका

पारदर्शिता और दायित्व

वित्तीय कुप्रबंधन को रोकना

दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार

Exit mobile version