Site icon Current Hunt

उद्योग पर संसदीय स्थायी समिति ने भारत में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से अपनाने तथा विनिर्माण योजना चरण- II के विस्तार एवं संवर्द्धन के संबंध में महत्त्वपूर्ण सिफारिशें दी

उद्योग पर संसदीय स्थायी समिति ने हाल ही में भारत में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से अपनाने तथा विनिर्माण (FAME इंडिया) योजना चरण- II के विस्तार एवं संवर्द्धन के संबंध में महत्त्वपूर्ण सिफारिशें दी हैं।समिति ने विद्युत गतिशीलता में परिवर्तन की गति को सुविधाजनक बनाने के लिये फेम इंडिया चरण-II योजना की समय सीमा को कम-से-कम तीन वर्ष और बढ़ाने का सुझाव दिया है।समिति ने फेम इंडिया फेज-2 योजना की समय सीमा को कम-से-कम तीन साल और बढ़ाने का सुझाव दिया है ताकि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव की गति को सुविधाजनक बनाया जा सके। 10,000 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के साथ इसकी वर्तमान समय सीमा 31 मार्च, 2024 है।

सुधार के लिये समिति की सिफारिशें

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी की बहाली

निजी इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों का समावेश

सहायक सरकारी ढाँचे

BHEL और चार्जिंग स्टेशनों के लिये वित्त पोषण

चार्जिंग स्टेशन स्थापना को प्रोत्साहित करना

फेम इंडिया योजना

पहला चरण

उपलब्धियाँ

फेम इंडिया का दूसरा चरण

Exit mobile version