Site icon Current Hunt

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लगातार 5वीं बार बेंचमार्क ब्याज दरों को अपरिवर्तित बरकरार रखा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लगातार 5वीं बार बेंचमार्क ब्याज दरों को अपरिवर्तित बरकरार रखा है।प्रमुख रेपो दर लगातार पाँच समीक्षाओं से 6.5% पर स्थिर है।

MPC बैठक के मुख्य तथ्य

पॉलिसी दरें

स्थायी जमा सुविधा (SDF): 6.25 %

सीमांत स्थायी सुविधा दर: 6.75%

नकद आरक्षित अनुपात (CRR): 4.50%

वैधानिक तरलता अनुपात (SLR): 18.00%

अनुमान

वृद्धि का अनुमान

मुद्रास्फीति का पूर्वानुमान

आरबीआई की अन्य पहलें

स्वास्थ्य और शिक्षा के लिये UPI सीमा में बढ़ोतरी

आवर्ती ई-भुगतान अधिदेश

वेब-एकत्रीकरण के लिये विनियामक ढाँचा

फिनटेक के साथ साझेदारी

Exit mobile version