रवि. जून 23rd, 2024

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग-कम-क्लियरिंग मेंबर (Trading-cum-clearance : TCM) बनने वाला पहला बैंक बन गया है।

IIBX की सदस्यता संबंधी प्रमुख बिंदु

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों की पृष्ठभूमि में गिफ्ट आईएफएससी (GIFT IFSC) में भारतीय बैंक की शाखाओं को IIBX के ट्रेडिंग मेंबर (TM/TCM) के रूप में कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने विशेष श्रेणी के ग्राहकों (Special Category Clients : SCC) को भी IIBX के माध्यम से सोना आयात करने की अनुमति दी है, जो भारत में नामांकित बैंक हैं।

IIBX

  • IIBX भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है। इसे 29 जुलाई, 2022 को गुजरात में GIFT अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSC) में लॉन्च किया गया था।
  • IIBX कम लागत पर उत्पादों एवं प्रौद्योगिकी सेवाओं का एक विविध पोर्टफोलियो प्रदान करता है जो भारतीय एक्सचेंजों के साथ-साथ हांगकांग, सिंगापुर, दुबई, लंदन व न्यूयॉर्क में अन्य वैश्विक एक्सचेंजों की तुलना में कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी है।
  • IIBX पर सूचीबद्ध सभी अनुबंध, कारोबार एवं निपटान अमेरिकी डॉलर में होते हैं।
  • IIBX में बुलियन को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSC) द्वारा अधिकृत एवं इंडिया इंटरनेशनल डिपॉजिटरी आईएफएससी लिमिटेड (IIDI) द्वारा सूचीबद्ध तिजोरियों में रखा जाता है।
  • IIBX पर बुलियन का कारोबार बुलियन डिपॉजिटरी रसीद (BDR) के रूप में किया जाता है। BDR जमा करने के लिए IIDI के साथ डीमैट खाता खोलना आवश्यक होता है।

क्या है बुलियन

  • बुलियन उच्च शुद्धता (आधिकारिक तौर पर कम-से-कम 99.5% से 99.9% शुद्धता) वाले भौतिक रूप से सोने व चांदी को संदर्भित करता है। इसे प्राय: बार, सिल्लियां या सिक्कों के रूप में रखा जाता है।
  • बुलियन को कभी-कभी कानूनी निविदा माना जा सकता है और इसे केंद्रीय बैंकों द्वारा भंडार के रूप में रखा जाता है।
  • इसे संस्थागत निवेशकों द्वारा अपने पोर्टफोलियो पर मुद्रास्फीति के प्रभावों से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है।
  • सोने एवं चांदी का बुलियन में निवेश एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) या वायदा अनुबंध के माध्यम से आसानी से पूरा किया जा सकता है।

IIBX की सदस्यता श्रेणियाँ

  • ट्रेडिंग मेंबर (TM) : इस श्रेणी में किसी सदस्य को अपने खाते (Account) के साथ-साथ अपने ग्राहकों के खाते पर ट्रेड करने का अधिकार होता है किंतु ट्रेडिंग मेंबर के माध्यम से निष्पादित ट्रेडों का क्लियरिंग एवं निपटान एक क्लियरिंग मेंबर के माध्यम से करना होगा।
  • ट्रेडिंग कम सेल्फ क्लियरिंग मेंबर (TSM) : इस श्रेणी में किसी सदस्य को ट्रेड्स को निष्पादित करने और अपने खाते के साथ-साथ अपने ग्राहकों के खाते पर निष्पादित ट्रेड्स को क्लियरिंग व निपटान का अधिकार होता है।
  • ट्रेडिंग-कम-क्लियरिंग मेंबर (TCM) : इस श्रेणी में किसी सदस्य को अपने खाते के साथ-साथ अपने ग्राहकों के खाते पर ट्रेड्स को निष्पादित करने और स्वयं के साथ-साथ अन्य व्यापारिक सदस्यों द्वारा निष्पादित ट्रेड्स की क्लियरिंग एवं उनको व्यवस्थित करने का अधिकार होता है जो सदस्य की क्लियरिंग सेवाओं के उपयोग का चुनाव करते हैं।
  • प्रोफेशनल क्लियरिंग मेंबर (PCM) : एक सदस्य केवल एक्सचेंज के उन ट्रेडिंग सदस्यों के ट्रेड्स को क्लियर एवं सेटल करता है जो सदस्य के माध्यम से अपने ट्रेड्स को क्लियर एवं सेटल करने का चुनाव करते हैं।

SBI की IIBX TCM सदस्यता के प्रभाव

  • SBI की IFSC बैंकिंग इकाई (IBU) को IIBX प्लेटफॉर्म पर व्यापार करने और अपने ग्राहकों की ओर से उनका निपटान करने में सक्षम बनाना।
  • IIBX पर सोने एवं चांदी के कारोबार को बढ़ावा देने में सहायक।
  • TCM के रूप में इस क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक के प्रवेश से IIBX में ट्रेडिंग वॉल्यूम को बढ़ावा मिलने की उम्मीद।
  • सराफा व्यापार बाजार में पारदर्शिता, दक्षता एवं पहुंच की शुरुआत का प्रतीक।
  • वित्तीय क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिए SBI की प्रतिबद्धता को मजबूती।

GIFT IFSC

  • गिफ्ट अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (GIFT IFSC) गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी में एक वित्तीय केंद्र एवं विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) है।
  • अप्रैल 2015 में स्थापित इस क्षेत्र का उद्देश्य बैंकिंग, बीमा, पूंजी बाजार और परिसंपत्ति प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत वित्तीय संस्थानों एवं कंपनियों के लिए सेवाएं प्रदान करना है।
  • GIFT IFSC को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा विनियमित किया जाता है, जो इस क्षेत्र के लिए विशेष स्वतंत्र नियामक है।
  • GIFT सिटी गुजरात सरकार व भारत की बुनियादी ढांचा विकास एवं वित्त कंपनी IL&FS का एक संयुक्त उद्यम है।

Login

error: Content is protected !!