शुक्र. अप्रैल 25th, 2025 10:13:38 AM
  • सरकार ने एसबीएम-यू 2.0 के तहत ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ पहल शुरू की।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 ने ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ (SABB) पहल शुरू की है।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारी बारिश से पहले शहरी स्थानीय निकायों की तैयारियों को बढ़ाना है।
  • इस पहल में स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए व्यापक हस्तक्षेप तथा सभी शहरी स्थानीय निकायों द्वारा कार्यान्वित किये जाने वाले अंतर-विभागीय अभिसरण की बात कही गई।
  • सफाई अभियान, कचरे का संग्रह और परिवहन, सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई, बच्चों के लिए स्वच्छता सुविधाएँ आदि ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ पहल के प्रमुख तत्व हैं।
  • उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए त्वरित आकलन, सुरक्षा रोकथाम उपचार रणनीति (PPTS) को अपनाना और समन्वय और निगरानी इस पहल का हिस्सा होंगे।

Login

error: Content is protected !!