Site icon Current Hunt

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 19 जुलाई 2024 तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जून 2024 में जारी आँकड़ों के अनुसार, धान की बुआई का क्षेत्र अभी तक केवल 2.27 मिलियन हेक्टेयर (mha) ही रहा।जून 2024 में भारत की प्राथमिक खरीफ फसल धान की बुआई का क्षेत्र, वर्ष 2015 के सूखा प्रभावित वर्ष के अतिरिक्त, विगत एक दशक में सबसे कम रहा।

धान की बुआई के क्षेत्र में हुई कमी के क्या कारण हैं

ऐतिहासिक तुलना

धान की बुआई में गिरावट के कारण

खरीफ फसलें

Exit mobile version