शनि. अप्रैल 12th, 2025
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश के टेल वन्यजीव अभयारण्य में सींग वाले मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की है।
  • नए खोजे गए सींग वाले मेंढक में माओसन सींग वाले मेंढक से काफी समानता है, जो वियतनाम और चीन में पाया जाता है।
  • पहले, इस प्रजाति को माओसन सींग वाले मेंढक (ज़ेनोफ़्रीस माओसोनेसिस) के रूप में गलत पहचाना गया था।
  • वैज्ञानिकों ने पाया है कि अरुणाचल प्रदेश में पाई जाने वाली इस मेंढक प्रजाति में वियतनाम में पाई जाने वाली मेंढक प्रजाति की तुलना में 4.4 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत तक की आनुवंशिक असमानता पाई गई।
  • इस नई प्रजाति का नाम अपातानी जनजाति के नाम पर रखा गया है, जो अरुणाचल प्रदेश की निचली सुबनसिरी घाटी में रहती है।
  • अध्ययन ने भारत में ज़ेनोफ़्रीस प्रजातियों के जैव-भौगोलिक वितरण के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

Login

error: Content is protected !!