Site icon Current Hunt

राष्ट्रीय जैवविविधता रणनीति और कार्य योजना

राष्ट्रीय जैवविविधता रणनीति और कार्य योजना (NBSAP) ट्रैकर ने यह जानकारी प्रदान की है कि केवल 10% राष्ट्र COP16 से पहले अपनी जैवविविधता प्रतिबद्धताओं को पूरा कर पाए हैं।राष्ट्रीय जैव विविधता रणनीति एवं कार्ययोजना (NBSAP) ट्रैकर, वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)  द्वारा विकसित एक नया मापक है। यह वैश्विक जैवविविधता रूपरेखा (  (GBF) के लक्ष्यों के अनुरूप एनबीएसएपी  तैयार करने में देशों की प्रगति की निगरानी करता  है।कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा (GBF) को  दिसंबर, 2022 में जैव-विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ की पंद्रहवीं बैठक (COP-15) के दौरान   अपनाया गया था।

 इसे 196 देशों  द्वारा अपनाया गया। इसको अपनाने वाले देशों ने वर्ष 2030 तक जैव विविधता की  हानि  को “रोकने और उत्क्रम (रिवर्स) करने” का संकल्प लिया है ।

इस फ्रेमवर्क के प्रमुख प्रतिबद्धताओं में वर्ष 2050 तक 4 लक्ष्यों तथा  वर्ष 2030 तक 23 लक्ष्य को प्राप्त करना हैं।वर्तमान में, सीओपी15  के बाद से केवल 20 देशों ने  एनबीएसएपी (NBSAP) को पूरी तरह से संशोधित किया है तथा यूरोपीय संघ सहित केवल नौ देशों ने जून, 2024 तक इसे  अद्यतन प्रस्तुत किया है। अभी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने वाले देशों में भारत भी शामिल है। 

NBSAP

वर्ल्ड वाइड फंड फ़ॉर नेचर

Exit mobile version