मसाली गांव भारत का पहला सौर सीमा गांव बन गया
- गुजरात के बनासकांठा जिले का मसाली गांव देश का पहला सौर सीमा गांव बन गया है।
- मसाली गांव पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर स्थित है।
- मसाली देश का 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव बन गया है।
- पीएम सूर्याघर योजना के तहत 800 लोगों की आबादी वाले मसाली गांव में कुल 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं।
- इस गांव के घरों से 225 किलोवाट से अधिक बिजली पैदा होती है।
- सीमा विकास परियोजना के तहत प्रशासन ने 11 सीमावर्ती गांवों को सोलर बनाने की पहल भी की है।