रवि. दिसम्बर 22nd, 2024
  • इसरो ने 04 दिसंबर 2024 को पीएसएलवी-सी59/प्रोबा3 मिशन लॉन्च किया।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी59/प्रोबा3 मिशन लॉन्च किया।
  • पीएसएलवी-सी59 ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा 3 उपग्रहों को अत्यधिक अण्डाकार कक्षा में लॉन्च किया।
  • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से यह ऑर्डर मिला है।
  • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक शाखा है।
  • प्रोबा 3 उपग्रह कक्षा में पहुंचने के बाद दो भागों में विभाजित हो जाएंगे।
  • उपग्रह सूर्य के कोरोना, उसके आसपास के वातावरण, सौर हवा और अंतरिक्ष मौसम का अध्ययन करेंगे।

Login

error: Content is protected !!