शनि. अप्रैल 12th, 2025
  • असम ने मोरीगांव में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास एंटी-डिप्रेडेशन स्क्वॉड की शुरुआत की। पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य असम के गुवाहाटी के पूर्व में स्थित है।
  • इसकी स्थापना 1998 में हुई थी और यह 48.81 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह ब्रह्मपुत्र बाढ़ के मैदानों का हिस्सा है और इसमें राजमायोंग और पोबितोरा रिजर्व वन शामिल हैं।
  • अभयारण्य कसासिला, हतिमुरिया, बोहा, कार्डिया, गोवर्धन और पनबारी जैसी छोटी पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
  • पोबितोरा में भारत में ग्रेटर वन-हॉर्न्ड गैंडों का घनत्व सबसे अधिक है।
  • इसने मानस नेशनल पार्क में आठ गैंडों को स्थानांतरित करके भारतीय गैंडे विजन 2020 में योगदान दिया।

Login

error: Content is protected !!