बुध. अप्रैल 2nd, 2025 2:56:54 AM
0

UPSC EXAM HINDI QUIZ 01.02.2025

Daily Quiz

1 / 5

Q1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 29 जनवरी 2025 को अपने स्पेसपोर्ट -सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा (एसएचएआर), आंध्र प्रदेश से अपना 100वां मिशन सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
2. एनवीएस-02 उपग्रह को ले जाने वाले जीएसएलवी-एफ-15 रॉकेट को श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

2 / 5

Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी स्कीम (MCGS-MSME) शुरू की है।
2. जिसका उद्देश्य क्रेडिट संकट को दूर करना और विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देना है।
3. यह योजना नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (NCGTC) द्वारा 30% गारंटी कवरेज प्रदान करती है।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?

3 / 5

Q3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. चीन में प्रायोगिक उन्नत सुपरकंडक्टिंग टोकामाक (EAST) रिएक्टर ने प्लाज्मा को 1,000 सेकंड (17 मिनट) से अधिक समय तक स्थिर अवस्था में बनाए रखा, जिससे संलयन अनुसंधान में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ।
2. एक्सपेरिमेंटल एडवांस्ड सुपरकंडक्टिंग टोकामक (EAST) ने 2,000 सेकंड तक प्लाज्मा बनाए रखा, जो 2023 में स्थापित 403 सेकंड के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

4 / 5

Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना, 2025 को मंजूरी दे दी गई है।
2. इसका उद्देश्य गैर-शामिल अधिनियमों के तहत मामलों के बैकलॉग को कम करना है।
3. इस योजना का लक्ष्य 20 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व प्राप्ति के साथ लगभग 3,500 मामलों को हल करना है।
उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?

5 / 5

Q5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सरकार ने सात वर्षों में 24,300 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन को मंजूरी दी।
2. पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) के शुभारंभ को मंजूरी दे दी है, जिसमें 26,300 करोड़ रुपये का व्यय और पीएसयू आदि द्वारा 18,000 करोड़ रुपये का अपेक्षित निवेश शामिल है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

Login

error: Content is protected !!