मंगल. मार्च 18th, 2025 1:11:25 AM
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार नदी में डॉल्फिन के आकलन की रिपोर्ट जारी की है।
  • जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक के दौरान रिपोर्ट जारी की गई।
  • रिपोर्ट में भारत में कुल 6,327 डॉल्फ़िन होने का अनुमान लगाया गया है।
  • आकलन में, आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया और 8,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी को कवर करने के लिए 3,150 मानव-दिवस समर्पित किए गए।
  • उत्तर प्रदेश में डॉल्फ़िन की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई।
  • यूपी के बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान है।
  • गंगा नदी डॉल्फ़िन भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु है। यह लगभग अंधी है और अपनी जैविक ज़रूरतों के लिए इकोलोकेशन पर निर्भर करती है।
  • इस प्रजाति की 90% आबादी भारत में रहती है। यह गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना और कर्णफुली नदी प्रणालियों में पाई जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Login

error: Content is protected !!