0 UPSC EXAM HINDI QUIZ 10.01.2025 Daily Quiz 1 / 5 Q1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 1. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2023-24 की फैक्टशीट जारी की है। 2. HCES जीवन स्तर, कल्याण और उपभोग व्यवहार का आकलन करने हेतु घरेलू व्यय पैटर्न संबंधी डेटा एकत्र करता है। उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है? केवल 1 केवल 2 1 व 2, दोनों दोनों कथन असत्य है। Explanation: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2023-24 की फैक्टशीट जारी की है। HCES जीवन स्तर, कल्याण और उपभोग व्यवहार का आकलन करने हेतु घरेलू व्यय पैटर्न संबंधी डेटा एकत्र करता है। HCES का संचालन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office-NSO) द्वारा वर्ष 1951 से सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (National Sample Survey-NSS) के एक भाग के रूप में किया जाता रहा है। महत्त्व: यह सर्वेक्षण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Indices- CPI) की गणना और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) जैसे व्यापक आर्थिक संकेतकों के लिये आधार वर्ष को संशोधित करने हेतु इनपुट प्रदान करता है। HCES गरीबी, असमानता तथा सामाजिक कल्याण को मापने में मदद करता है। 2 / 5 Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 1. 5 जनवरी 2015 को प्रारंभ की गई उजाला योजना ने ऊर्जा दक्षता में एक अभूतपूर्व पहल के रूप में अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाई। 2. स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम योजना के भी 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। 3. उजाला योजना भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) और DISCOM (वितरण कंपनियों) के बीच एक संयुक्त परियोजना है। उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ? 1 और 2 सही हैं 1 और 3 सही हैं 2 और 3 सही हैं उपर्युक्त सभी सही हैं Explanation: 5 जनवरी 2015 को प्रारंभ की गई उजाला योजना ने ऊर्जा दक्षता में एक अभूतपूर्व पहल के रूप में अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाई। स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम योजना के भी 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। उजाला योजना के बारे में मुख्य तथ्य इसे पारंपरिक प्रकाश प्रणालियों (तापदीप्त लैंप (ICL) और कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप (CFL)) को ऊर्जा-बचत वाले LED बल्बों से प्रतिस्थापित करने के साथ ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के क्रम में जनवरी 2015 में प्रारंभ किया गया था। यह योजना भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) और DISCOM (वितरण कंपनियों) के बीच एक संयुक्त परियोजना है। उद्देश्य: इसका लक्ष्य 77 करोड़ पारंपरिक बल्बों एवं 3.5 करोड़ स्ट्रीट लाइटों को LED से बदलकर 85 लाख किलोवाट प्रतिघंटे विद्युत का उपयोग कम करने के साथ 15,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को कम करना है। उजाला की आवश्यकता: भारत में आवासीय विद्युत उपयोग का लगभग 18-27% हिस्सा प्रकाश व्यवस्था पर खर्च होता है। 3 / 5 Q3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 1. कृषि मंत्रालय ने राज्य सरकारों से राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम (NMEO-OP) योजना के तहत ऑयल पाम रोपण लक्ष्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। 2. वर्ष 2025-26 तक अतिरिक्त 5.5 लाख हेक्टेयर ऑयल पाम क्षेत्र को कवर करना, जिससे इसके तहत शामिल कुल क्षेत्र 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ जाएगा। उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है? केवल 1 केवल 2 1 व 2, दोनों दोनों कथन असत्य है। Explanation: कृषि मंत्रालय ने राज्य सरकारों से राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम (NMEO-OP) योजना के तहत ऑयल पाम रोपण लक्ष्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। NMEO-OP योजना के संबंध में मुख्य तथ्य NMEO-OP कच्चे पाम तेल (CPO) के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिससे देश की आयात पर निर्भरता कम होगी। उद्देश्य क्षेत्र विस्तार: वर्ष 2025-26 तक अतिरिक्त 6.5 लाख हेक्टेयर ऑयल पाम क्षेत्र को कवर करना, जिससे इसके तहत शामिल कुल क्षेत्र 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ जाएगा। उत्पादन लक्ष्य: CPO उत्पादन को 0.27 लाख टन (2019-20) से बढ़ाकर 11.20 लाख टन (2025-26) तथा वर्ष 2029-30 तक 28 लाख टन तक करना। प्रति व्यक्ति उपभोग: वर्ष 2025-26 तक 19 किग्रा/व्यक्ति/वर्ष का उपभोग स्तर बनाए रखना। फोकस क्षेत्र: ऑयल पाम की खेती एवं CPO उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये पूर्वोत्तर क्षेत्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर विशेष ध्यान देना। 4 / 5 Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 1. भारत सरकार एमएसएमई के लिए एक नई क्रेडिट गारंटी योजना शुरू करने की योजना बना रही है। 2. एमएसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह 50 मिलियन लोगों को रोजगार प्रदान करता है। 3. एमएसएमई ने भारत की जीडीपी को बढ़ावा दिया है, उनका सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) योगदान 2017-18 में 29.7% से बढ़कर 2022-23 में 40.1% हो गया है। उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ? 1 और 2 सही हैं 1 और 3 सही हैं 2 और 3 सही हैं उपर्युक्त सभी सही हैं Explanation: सरकार एमएसएमई के लिए बिना किसी गारंटी के 100 करोड़ रुपये तक का मुफ्त ऋण प्रदान करने वाली एक नई क्रेडिट गारंटी योजना शुरू करेगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है। योजना का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई को संपार्श्विक या तीसरे पक्ष की गारंटी के बिना मशीनरी और उपकरण खरीदने के लिए सावधि ऋण प्रदान करना होगा। यह योजना स्व-वित्तपोषण गारंटी फंड द्वारा समर्थित एमएसएमई के क्रेडिट जोखिमों को पूल करके कार्यान्वित की जाएगी। एमएसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह 50 मिलियन लोगों को रोजगार प्रदान करता है। एमएसएमई ने भारत की जीडीपी को बढ़ावा दिया है, उनका सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) योगदान 2017-18 में 29.7% से बढ़कर 2022-23 में 30.1% हो गया है। 5 / 5 Q5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 1. हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। 2. यह 10 जनवरी 1985 को नागपुर में आयोजित पहले विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है? केवल 1 केवल 2 1 व 2, दोनों कथन असत्य है। Explanation: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित पहले विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने महाराष्ट्र के नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। साल 2006 में पहला विश्व हिंदी दिवस तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मनाया था। इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। हिंदी दुनिया में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte पोस्ट नेविगेशन ALL EXAM QUIZ 10.01.2025